HomeNews200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ, पहुंची...

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन फर्नांडीज से पूछताछ, पहुंची EOW ऑफिस

- Advertisement -

सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) के दफ्तर पहुंची हैं. यहां अधिकारी एक्ट्रेस से कई घंंटों तक पूछताछ कर सकते हैं. 

दरअसल, ईओडब्ल्यू ने आज बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस को जांच में शामिल होने के लिए बुलाया था. बता दें कि उन्हें पहले सोमवार को पेश होने के लिए कहा गया था लेकिन किन्हीं कारणों से इसे टाल दिया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को पेशी को लेकर मिले समन पर जैकलीन फर्नांडीस ने दिल्ली पुलिस को एक ईमेल लिखा था, जिसमें उन्होंने सोमवार को पूछताछ टालने का अनुरोध किया था. पुलिस ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया था. इसके बाद उन्हें फिर नया समन जारी किया गया. इससे पहले सितंबर के पहले हफ्ते में ईओडब्ल्यू ने इस मामले में एक अन्य बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही की गवाही दर्ज की थी. 

बता दें कि फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित कुछ हाई-प्रोफाइल लोगों से कथित तौर पर धोखाधड़ी और जबरन वसूली के आरोप में चंद्रशेखर को गिरफ्तार किया गया था.

प्रवर्तन निदेशालय ने कई बॉलीवुड अभिनेताओं और मॉडलों से चंद्रशेखर के कथित संबंधों के लिए पूछताछ की है. पिछले साल अप्रैल में चंद्रशेखर को 2017 के चुनाव आयोग रिश्वत मामले से जुड़े एक और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया गया था, जिसमें कथित तौर पर अन्नाद्रमुक के एक पूर्व नेता भी शामिल थे.

सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन फर्नांडिस को जो समन भेजा था उसमें कहा गया था कि आपसे लंबी पूछताछ हो सकती है. हो सकता है कि पूछताछ दो दिन तक भी चले. इसलिए आप दिल्ली में रुकने के लिए तैयारी करके ही आएं. बता दें कि ईडी मनी लॉन्ड्रिंग केस में सुकेश के साथ जैकलीन का नाम भी शामिल कर चुकी है.

वहीं जैकलीन से पूछताछ पर बात करें तो बताया जा रहा है कि पुलिस ने सवालों की लंबी सूची तैयार की है. सबसे पहले तो पुलिस जैकलीन से सुकेश के साथ उनके रिश्तों के बारे में पूछ सकती है. जैकलीन से यह भी पूछा जा सकता है कि सुकेश के साथ वह कितनी बार मिलीं. उन्होंने सुकेश से कितनी बार संपर्क किया. 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -