दिल्ली वासियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. एक तरफ यमुना का जल स्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है तो वहीं मौसम विभाग ने शनिवार तक के लिए आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कई जगह भारी बारिश सड़कों को दरिया बना सकती है.
मंगलवार सुबह आकाश में बादल छाए रहे और मौसम विभाग (IMD) ने शहर में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से कम रहने की संभावना है. विभाग ने बुधवार और शनिवार के बीच मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है.
IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि मॉनसून की अक्षरेखा के उत्तर की ओर बढ़ने की संभावना है और मंगलवार शाम से शुक्रवार तक दिल्ली-एनसीआर के करीब बनी रहेगी. इसके कारण अरब सागर से आने वाली दक्षिण-पश्चिमी हवाओं और बंगाल की खाड़ी से आने वाली पूर्वी हवाओं का उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर मिलन हो सकता है.