धनतेरस पर श्री कुबेर एवं भगवान धन्वन्तरि की वैदिक पूजा कर लोगों ने परिवार की उत्तम स्वास्थ्य, सुख, शांति एवं समृद्धि की कामना की। किसानों ने हल बैल से अपने खेतों की पारम्परिक जुताई करके खेतों में धनिया बोया, तो गृहणियों ने घर की मुण्डेर एवं दरवाजों की चौखट पर घी का दीपक जलाकर कुबेर तथा धन्वन्तरि का आँचल फैला कर स्वागत किया।
धनतेरस पर बाजारों की रौनक पूर्व से कहीं ज्यादा बदली दिखी। आभूषणों,बर्तनों ,कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की दुकानों पर जहां लोग जमकर खरीदारी करते नजर आये ,वहीं 2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर की शोरूमों पर भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में 2 व्हीलर एवं 4 व्हीलर के आलावा किसानी उपकरणों की खूब बिक्री हुई। फरेंदा,कोल्हुई,नौतनवा, खुटहा बाजार,सिसवा,गांगी बाजार,सोनौली,निचलौल में शहरों की रौनक देखते ही बन रही थी।बाजारों में सुबह से देर शाम तक लोग खरीदारी करते नजर आये ।