HomeMiscellaneousदिव्या खोसला कुमार (Divya khosala kumar) ने Sonu Nigam को कहा एहसान...

दिव्या खोसला कुमार (Divya khosala kumar) ने Sonu Nigam को कहा एहसान फरामोश, सुनाई खरी-खोटी 

- Advertisement -

सोनू निगम और टी सीरीज के बीच युध्द अब दंगल का रूप ले रहा है.सुशांत सिंह की आत्महत्या के बाद सोनू निगम ने नेपोटिस्म को लेकर टी सीरीज और भूषण कुमार पर जमकर भड़ास निकली थी, यहाँ तक की सोनू ने भूषण कुमार के रवैये को लेकर भी अपने वीडियो में सवाल उठाए थे.सोनू को इस मुहीम में कई नए कलाकारों का साथ भी मिला.

सोनू के इस मुहीम पर टी सीरीज या भूषण कुमार की तरफ से कोई भी सफाई नहीं आई थी, लेकिन अब भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला कुमार की तरफ से सोनू निगम पर पलटवार किया गया है. दिव्या ने सोनू निगम को एहसान फरामोश बताते हुए इस बात का भी खुलासा किया है कि वो टी सीरीज ही थी जिसने सोनू निगम को स्टार बनाया और अर्श से फर्श तक पहुँचाया.

गुलशन कुमार ने ही सोनू निगम को इंडस्रत्री में पहचान दिलाई लेकिन जब गुलशन जी की ह्त्या हुई तो सोनू ने टी सीरीज से ना सिर्फ किनारा किया बल्कि सोनू ने भूषण कुमार को भी मदद नहीं की. कुलमिलाकर दिव्या ने भी सोनू निगम पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं दिव्या ने तो अपने वीडियो में ये तक कह दिया है की सोनू निगम के वीडियो की वजह से अब उनके परिवार को धमकियां भी मिल रही है.

दिव्या ने सोनू के अबू सालेम के साथ रिश्तों की बात भी कही है… ऐसे में अब सोनू निगम की इस वीडियो पर क्या रिएक्शन होता है ये देखना होगा और ये भी देखना होगा टी सीरीज और सोनू के बीच के ये लड़ाई आखिरकार किस मोड़ पर जा कर थमती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Divyakhoslakumar (@divyakhoslakumar) on

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -