मुंबई स्थित के.पी.बी. हिंदुजा कॉलेज ऑफ कॉमर्स की असिसटेंट प्रोफ़ेसर डॉ. रश्मि मौर्य एवं ओडिसा स्थित सिनर्जी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के डीन डॉ रमेश चंद्र पांडा को ऑस्ट्रेलियन सरकार ने इनोवेशन पेटेंट प्रदान किया है.
डॉ. रश्मि मौर्य और डॉ रमेश चंद्र पांडा को उनके “ए नॉवल लॉंग रेंज आईओटी बेस्ड औटोमेटिक डिस्पेंसर सिस्टम फ़ॉर हैवी वाटर लाइन फ़्लो कंट्रोल” ( A Novel Long Range IOT Based Automatic Dispenser System for Heavy Water Line Flow Control ) नवाचार के लिए संयुक्त रूप से कार्य को लेकर यह पेटेंट मिला है. यह औटोमेटिक डिस्पेंसर आमतौर पर भारत में बनने वाले डिस्पेंसर की तुलना में न सिर्फ़ सस्ता है, बल्कि इसमें इन्फ्रारेड सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है. जो इसे अन्य औटोमेटिक डिस्पेंसर की तुलना में बेहतर बनाता है.
आस्ट्रेलियन सरकार द्वारा डॉ. रश्मि मौर्य और डॉ. रमेश चंद्र पांडा को मिला यह पेटेंट देश और संस्थान के लिए बड़ी उपलब्धि है.