HomeUttar PradeshCovid-19 : भदोही के अभिषेक पाण्डेय के प्रयास से महाराष्ट्र के डाक्टर्स...

Covid-19 : भदोही के अभिषेक पाण्डेय के प्रयास से महाराष्ट्र के डाक्टर्स ने बढ़ाए भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र में कोरोना रोकने के लिए हाथ

- Advertisement -

उत्तर प्रदेश के भीतर बढते कोरोना के संकट ने राज्य सरकार के लिए चिंता बढा दी है, दिन रात काम कर रहे अधिकारियो और डाक्टर्स की मेहनत के बाद भी कोरोना के केसेस कम करने में बहुत सफलता हाथ नही लग रही है, इस बीच तीसरी लहर की आशंका ने राज्य में एक बार फिर लोगों के चेहरे पर तनाव बढा दिया है.

राज्य के भीतर काम कर रहे अधिकारियो की मदद के लिए समाज विकास मंच सामने आया है और यूपी के तीन जिलो में हर संभव मदद की पेशकश की है जिसमें भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र शामिल है.

इस कोविड की लड़ाई में दिन रात काम कर रहे मिर्जापुर के डिविजनल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र को एक्सपर्ट सलाह दिलाने की पेशकश संस्था के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने की जिसको कमिश्नर ने सकारात्मक उत्तर दिया और डिविजनल कमिश्नर योगेश्वर राम मिश्र की अगुआई में तीनो जिलो के जिला अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और मख्य चिकित्सा अधिकारी के साथ डा. सुनिता दुबे और अभिषेक पाण्डेय की जूम मीटिंग हुई जिसमें कई मुद्दो पर चर्चा हुई.

भदोही की जिला अधिकारी अर्यका अखौरी ने आक्सीजन और मेडिकल को लेकर एक्सपर्ट राय जाना जिस पर डा सुनीता ने कहा कि वो हर संभव सपोर्ट के लिए तैयार है और अगर जरूरत पड़ी तो आक्सीजन भी मुहैय्या करने के लिए तैयार है तो मिर्जापुर और सोनभद्र के जिला अधिकारियो ने भी टेली आईसूयू को लगाने को लेकर इच्छा जताई.

मीटिंग के बाद कमिश्नर योगेश्वरराम मिश्रा ने मीटिंग को सकारात्मक बताया और आगे भी जरूरत पड़ने पर कोविड लड़ाई में फिर से मीटिंग करने की बात कही.

समाज विकास मंच के अध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय ने सभी का आभार जताया और आगे भी इस कोविड की लड़ाई में अधिकारियो को हर संभव मदद की बात कही.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -