आज सुबह मुंबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के झटके महसूस होते लोग घरों से बाहर निकल आये. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक आज सुबह आठ बजे मुंबई में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं.
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मापी गयी है. भूकंप का केंद्र उत्तर मुंबई में 102 किलोमीटर दूर था. हालांकि, मुंबई में आये भूकंप से किसी भी तरह के जान माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है.
बता दें कि मुंबई में इससे पहले 5 सितंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.7 मापी गई थी. भूकंप का केंद्र मुंबई की उत्तर दिशा में 98 किलोमीटर दूर बताया गया था.