HomeNationalएग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन

एग्जिट पोल पर चुनाव आयोग ने लगाया बैन

- Advertisement -

निर्वाचन आयोग ने एग्जिट पोल को लेकर एक एतिहासिक फैसला सुनाया है। आयोग ने विधानसभा, लोकसभा और स्थानीय निकायों के चुनावों के नतीजों के आने से पहले एक्जिट पोल, ज्योतिष, टैरो कार्ड रीडर्स आदि के माध्यम से भविष्यवाणी करने पर रोक लगा दी है। आयोग की इस कार्रवाई के बाद अब देश के राजनीतिक पंडित चुनाव नतीजों को लेकर भविष्यवाणी नहीं कर सकेंगे।

Nasim-Zaidi-1 

आयोग ने साफ कर दिया है कि प्रतिबंध के बाद भी यदि चुनाव नतीजों को लेकर भविष्यवाणी की जाती है या फिर इसका अनुमान लगाया जाता है तो इसे चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

up-exit-polls-2017

इतना ही नहीं आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया से एग्जिट पोल जारी करने या फिर चुनाव परिणाम की भविष्यवाणी का प्रसारण करने से दूर रहने को कहा है, ताकि स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित कराया जा सके।आयोग ने जनप्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 126-ए का उल्लेख करते हुए सभी मीडिया संस्थाजनों को एडवाइजरी भी भेजी है।

hq720

इसमें कहा गया है कि अधिसूचित की गई अवधि के दौरान कोई भी प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए कोई एग्जिट पोल नहीं करेगा और न ही इनके नतीजों को प्रकाशित या प्रसारित करेगा।   आयोग ने इस एडवाइजरी को प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया एवं न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन को भी भेजा है।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -