HomeUttar Pradeshमहराजगंज में हुआ नकली कोल्डड्रिंक बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

महराजगंज में हुआ नकली कोल्डड्रिंक बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़

- Advertisement -

महराजगंज जिले में नकली कोल्ड्रिंक बना कर असली के नाम पर स्वीट प्वाइजन बेचकर धन के लोभी आम लोगों के जिंदगी से मीठा खिलावड़ करने का एक बड़ा मामला सामने आया है। जिले के फूड इंस्पेक्टर और कोतवाली पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध तरीके से कोल्ड ड्रिंक्स बनाने वाली फर्जी कंपनी का भंडाफोड़ कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

 

महराजगंज जिले में बिना किसी लाइसेंस के असली कोल्ड्रिंक के नाम पर स्वीट प्वाइजन (नकली कोल्डड्रिंक) बनाने और बेचने का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। धन के लोभियों ने आमलोगों के स्वास्थ्य और जिंदगी की अनदेखी करते हुए जहर का यह कारोबार लंबे समय से करते आ रहे थे।फ़ूड इंस्पेक्टर और कोतवाली पुलिस की संयुक्त छापेमारी में नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। जहां फर्जी तरीके से नकली कोल्ड ड्रिंक्स बनाई जा रही थी और असली का लेबल लगा कर बाजार में धड़ल्ले से बेची जा रही थी। पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध कोल्ड ड्रिंक्स और उपकरणों को बरामद कर फैक्ट्री को सील कर दिया गया है।

 

 

फ़ूड इंस्पेक्टर अमित पांडेय और श्यामदेउरवा उपनिरीक्षक शमशाद अंसारी की टीम ने जब फर्जी कंपनी में छापेमारी की तो सभी स्वीट प्वाइजन के कारोबारी मौके से फरार मिले। टीम ने फैक्ट्री का मुआयना करके वहां से कई ऐसी चीजें बरामद की, जिनको कोल्ड ड्रिंक्स में मिलाया जाता था। कुछ ऐसी चीजें भी बरामद की गयी जिनका उपयोग लोगों के सेहत के लिये खतरनाक होता है।

 

छापेमारी के दैरान फैक्ट्री संचालकों समेत कर्मचारियों का मौके से फरार होना भी किसी बड़ी मिलीभगत की तरफ इशारा कर रहा है। बताया जाता है कि यह अवैध काम यहां लंबे समय से चल रहा था और फैक्ट्री संचालक और कारीगर अधिकतर समय यहां मौजूद रहते थे, लेकिन छापेमारी के वक्त सभी का मौके से नदारद होने से यह शक गहरा गया है कि संभवत अवैध काम करने वालों को इस छापेमारी की जानकारी पहले ही दे दी गयी था।

 

इस मामले में चौंकाने वाली बात यह भी है कि असली कोल्डड्रिंक के नाम पर स्वीट प्वाइजन (नकली कोल्डड्रिंक) बनाने का यह अवैध काम शहर के इस्लामियां महाविद्यालय परिसर में ही किया जा रहा था। जहर के कारोबारी विद्या के इस पवित्र मंदिर की आड़ में अपनी इस घिनौनी करतूत को अंजाम दे रहे थे। यह एक तरह से इस्लामिया डिग्री कॉलेज के परिसर को भी बदनाम करने की साजिश थी।

 

 

बहरहाल, छापेमारी टीम ने कंपनी को सील कर दिया है। छापेमारी के दौरन एक अदद पैकिंग मशीन, एक अदद रिफलिंग मशीन, एयर मशीन, 40 अदद भरे हुए पाउच भी टीम द्वारा बरामद किये गये। फैक्ट्री का गोदाम भी टीम ने सील कर दिया है।

 

पुलिस टीम और खाद्य विभाग फरार फैक्ट्री मालिकों की धरपकड़ में जुट गया है। इसके लिये कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। जिले में इस तरह से किसी फर्जी कंपनी द्वारा अवैध तरीके से कोल्ड ड्रिंक्स बनाने का यह मामला हाल का सबसे बड़ा मामला है।

 
( शिवरतन कुमार गुप्ता की रिपोर्ट )
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -