HomeNationalउत्तर प्रदेश: बरेली में पिता की करतूत, मासूम बेटी की हत्या कर...

उत्तर प्रदेश: बरेली में पिता की करतूत, मासूम बेटी की हत्या कर शव घर में दफनाया

- Advertisement -

बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक शख्स ने दूसरी पत्नी की मदद से अपनी सात साल की बेटी की कथित तौर पर हत्या करके उसका शव घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. बच्ची की बड़ी बहन भी लापता है. ये जानकारी पुलिस ने रविवार को दी है.

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि इज्जतनगर क्षेत्र के आलोक नगर निवासी रवि बाबू ने करीब दो साल पहले अपनी पत्नी की मौत के बाद रितु नाम की महिला से दूसरी शादी की थी. सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार को इन लोगों ने सात साल की बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को घर में ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया.

सूत्रों ने बताया कि पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस जब घर पहुंची तो पति-पत्नी ने बताया कि उनकी कुतिया मर गई है. सूत्रों ने बताया कि हालांकि शरारती बच्चों ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी की मौत हुई है. इस पर पुलिस लौट आई थी.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसके बाद शुक्रवार को बच्चियों के ममेरे भाई सूरज ने थाने में तहरीर देकर बच्ची की हत्या का आरोप लगाया. सूत्रों ने बताया कि रविवार को जिलाधिकारी की अनुमति से बच्ची का शव गड्ढा खोदकर बरामद कर लिया गया. सूत्रों ने बताया कि हालांकि उसकी बड़ी बहन अब भी लापता है उसकी तलाश की जा रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में रवि और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि सौतेली मां रितु ने दोनों बच्चियों का जीना दुश्वार कर दिया था. वो दोनों से नौकरानी की तरह काम कराती थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -