HomeDelhiदिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला मिला, नाइजीरिया से लौटा था मरीज

दिल्ली में मंकीपॉक्स का पांचवां मामला मिला, नाइजीरिया से लौटा था मरीज

- Advertisement -

दिल्ली में मंकीपॉक्स (MonkeyPox) का एक और नया मामला सामने आया है. अधिकारियों के अनुसार अब एक 22 वर्षीय अफ्रीकन महिला इस वायरस से पॉजिटिव पाई गई हैं. इस मामले को मिलाकर दिल्ली में अबतक मंकीपॉक्स (MonkeyPox) के कुल पांच मामले सामने आ चुके हैं. अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार रात को जिस मरीज में इस वायरस की पुष्टि हुई है वो महिला कुछ दिन पहले ही नाइजीरिया से लौटीं हैं. संक्रमित (MonkeyPox) महिला को कुछ दिन पहले ही एनएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, यहां एडमिट रहते हुए ही शुक्रवार रात आई रिपोर्ट में उसके मंकीपॉक्स (MonkeyPox) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. बीते कुछ महीनों में दिल्ली में चार अन्य मंकीपॉक्स के मामले सामने आए थे. इनमे दो महिलाएं महिलाओं को एनएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स वायरस के संक्रमण का चौथा मामला दर्ज किया गया था. 31 वर्ष की नाइजीरियाई महिला को इस बीमारी से संक्रमित पाया गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. इस ताजा मामले के साथ ही देश में मंकीपॉक्‍स संक्रमण के मामलों की संख्‍या 9 तक पहुंच गई थी. देश में मंकीपॉक्‍स वायरस से संक्रमित पाई गई यह पहली महिला है. सूत्रों ने बताया था कि इस महिला को बुखार और शरीर में चकत्‍ते हैं ओर इसे लोकनायक जयप्रकाश अस्‍पताल  ( LNJP) भर्ती कराया गया है. इसका सैंपल टेस्‍ट के लिए भेजा गया था जिसका परिणाम बुधवार को ‘पॉजिटिव’ आया था.

सूत्रों ने बताया था कि इस महिला की ट्रैवल हिस्‍ट्री के बारे में अभी जानकारी नहीं है. दिल्‍ली में मंकीपॉक्‍स के पहले मरीज को सोमवार को LNJP अस्‍पताल से डिस्‍चॉर्ज किया गया. मंकीपॉक्स से निपटने के लिए दिल्ली में छह अस्पतालों में 70 आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं. अधिकारियों ने कहा था कि इनमें से 20 कक्ष मंकीपॉक्स के रोगियों और संदिग्ध रोगियों के इलाज के लिए नोडल केंद्र लोकनायक जय प्रकाश (LNNJP) अस्पताल में बनाए गए हैं, जबकि अन्य पांच अस्पतालों में 10-10 कक्ष स्थापित किए गए हैं.

इन पांच अस्पतालों में दिल्ली सरकार द्वारा संचालित जीटीबी अस्पताल तथा डॉक्टर बाबा साहेब आंबेडकर अस्पताल और तीन निजी अस्पताल- कैलाश दीपक अस्पताल, एमडी सिटी अस्पताल और बत्रा अस्पताल, तुगलकाबाद शामिल हैं.दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कार्यालय ने कहा था कि दिल्ली वासियों का स्वास्थ्य ”केजरीवाल सरकार की शीर्ष प्राथमिकता है.” बयान में सिसोदिया के हवाले से कहा गया है, ”दिल्ली सरकार मंकीपॉक्स के संक्रमण से संबंधित पूरी स्थिति पर नजर रखे हुए है और इससे निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है. मौजूदा हालात को देखते हुए तीन सरकारी और तीन निजी अस्पतालों में आइसोलेशन रूम बनाए गए हैं.”

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) की मुख्‍य वैज्ञानिक सौम्‍या स्‍वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने मंकीपॉक्‍स के प्रकोप (outbreak of Monkeypox) को आंखें खोलने वाला करार दिया है. उन्‍होंने बताया था कि 1979-80 से स्‍मालपॉक्‍स वैक्‍सीनेशन कार्यक्रम को रोक दिया गया है. मंकीपॉक्‍स का प्रकोप हमारे लिए “नींद से जगाने वाला”  रहा है क्‍योंकि हमें हर समय घातक प्रकोप से बचाव के लिए खुद को तैयार रखने की जरूरत है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -