HomeMiscellaneousसड़क से शादी तक पहुंचा फिल्म "पद्मावती" का विरोध- प्रदर्शन

सड़क से शादी तक पहुंचा फिल्म “पद्मावती” का विरोध- प्रदर्शन

- Advertisement -

फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली की अपकमिंग फिल्म ‘पद्मावती’ की रिलीज जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, फिल्म का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। पूर्व राजघराने के सदस्यों और सर्वसमाज के संगठनों की ओर से इस फिल्म पर बैन लगाने की मांग को लेकर रोजाना विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है। वहीं उदयपुर में एक अलग तरीके से विरोध जताया गया है। दरअसल, सुरेन्द्र सिंह पंवार नाम के  दुल्हे ने अपनी शादी के कार्डों में पद्मावती के सम्मान और फिल्म के बहिष्कार के स्लोगल लिखवाए हैं, जिनकी उदयपुर में खूब चर्चा हो रही है।

बताया जा रहा है कि उदयपुर के बीएन विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले युवा सुरेन्द्र सिंह पंवार की आगामी 23 नवम्बर को शादी होनी है और उससे पहले दूल्हे सुरेन्द्र द्वारा बांटे जा रहे निमंत्रण पत्र पर लिखे गए स्लोगन दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच आकर्षण का विषय है। दुल्हे सुरेन्द्र पंवार का कहना  है कि रानी पद्मिनी का सम्मान पूरे देश का सम्मान है और केवल पैसे कमाने के उदे्श्य से मेवाड़ के गौरवशाली इतिहास के साथ छेड़छाड़ करना कतई ठीक नही हैं।


सुरेन्द्र पंवार के अनुसार मेवाड़ में रानी पद्मावती को मां का दर्जा देकर बहुत ही सम्मान की नजर से देखा जाता है और ऐसे में भंसाली की फिल्म का विरोध जताने के लिए वे अनोखा विरोध दर्ज करवा रहे हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस फिल्म का बहिष्कार करें। वहीं सुरेन्द्र के मित्र भी इस पहल का स्वागत कर रहे हैं।

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -