दिल्ली के सफदरजंग हॉस्पिटल में आग लगने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक़ आग पहली मंजिल के मेडिसिन डिपार्टमेंट में सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर लगी थी. जो धीरे-धीरे आग एच ब्लॉक वार्ड 11 तक पहुंच गई.
हालाँकि उससे पहले ही ICU से 60 मरीजों को शिफ्ट कर दिया गया. फिलहाल आग बुझ गई है और सभी लोग सुरक्षित बताए जा हैं.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. इस घटना से आईसीयू में मौजूद तमाम सामान, मशीनें जलकर खाक हो गई.
सफदरजंग हॉस्पिटल की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया कि आज सुबह 6 बजकर 35 मिनट पर आग लग गई थी, इसकी सूचना दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर दमकल की 9 गाड़ियां पहुंची, इसी दौरान हॉस्पिटल स्टाफ की मदद से 60 से अधिक मरीजों को दूसरे जगह शिफ्ट दिया गया.