मुंबई से सटे विरार में स्थित विजय बल्लभ अस्पताल के ICU में आग लगने से 13 करोंना मरीज़ों की मौत हो गई है जब की 21 मरीज़ गम्भीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ तड़के सुबह 3 बजे के आसपास अस्पताल के ICU में शार्ट सर्किट होने के चलते आग लग गई. हालाँकि साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा लिया गया. मामले की जाँच जारी है.
हादसे में घायल हुए मरीज़ों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर दुःख जताते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार के मुआवजे का ऐलान किया गया है.
इसके अलावा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी जाँच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही राज्य सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि ये बड़ी दुर्घटना है और जो भी इस दुर्घटना में दोषी पाए जाएंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.