Apple के एफोर्डेबल iPhone SE 2020 को पिछले महीने लॉन्च किया गया था और भारतीय कीमत का ऐलान भी किया गया था. हालांकि, ऐपल ने अभी भारत में इसकी उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी थी. अब ऐसा लग रहा है कि iPhone SE सेकेंड जनरेशन को जल्द ही भारत में सेल में उपलब्ध कराया जाएगा, क्योंकि फ्लिपकार्ट पर इसका टीजर पेज जारी कर दिया गया है.
फ्लिपकार्ट पर ‘नोटिफाई मी’ बटन के साथ iPhone SE 2020 का टीजर जारी किया गया है. इच्छुक ग्राहक बटन पर टैप कर फोन की बिक्री को लेकर आने वाले अपडेट्स को प्राप्त कर सकते हैं.
इस नोटिफाई मी बटन को ग्राहक फ्लिपकार्ट मोबाइल ऐप में मोबाइल्स सेक्शन के अंदर जाकर देख सकते हैं. ये आपको ऐप के होम पेज पर नजर नहीं आएगा.
एक बार जब आप यहां टैप करेंगे तो आपको आपका फोन नंबर और ई-मेल एड्रेस डालने के लिए कहा जाएगा. खबर लिखे जाने तक iPhone SE 2 की सेल डेट को कोई जानकारी नहीं दी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि सेल यदि जल्द ही शुरू भी कर दी जाती है तो MHA की मौजूदा गाइडलाइन्स के हिसाब से डिलीवरी केवल ग्रीन और ऑरेंज जोन्स में ही हो पाएगी.
iPhone SE 2 की शुरुआती कीमत भारत में 42,500 रुपये रखी गई है. ये कीमत 64GB वेरिएंट की है. वहीं, 128GB मॉडल की कीमत 47,800 रुपये और 256GB वेरिएंट की कीमत 58,300 रुपये तक रखी गई है.
ऐपल के इस एफोर्डेबल iPhone के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करें तो इसमें 4.7-इंच रेटिना HD डिस्प्ले, A13 बायोनिक प्रोसेसर, सिंगल 12MP वाइड रियर कैमरा और 7MP फ्रंट कैमरा दिया गया है.