नईदिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के 10 सबसे ताकतवर लोगों में शुमार किए गए हैं। दुनिया की प्रमुख मैगजीन फोर्ब्स ने मोदी को टॉप 10 ताकतवर लोगों की लिस्ट में नौवें नंबर पर जगह दी है। इस लिस्ट में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन लगातार चौथे साल टॉप पर हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप को इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जगह मिली है।
फोर्ब्स ने ‘वर्ल्ड्स मोस्ट पावरफुल पीपल’ नाम से दुनिया के 74 सबसे ताकतवर लोगों की लिस्ट जारी की है। फोर्ब्स की तरफ से कहा गया कि भारत के पॉप्युलर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने देश में करीब सवा अरब आबादी के बीच काफी लोकप्रिय हैं। फोर्ब्स ने कहा, ‘बराक ओबामा और शी चिनफिंग के साथ आधिकारिक तौर पर मुलाकात कर हाल के वक्त में मोदी ने अपनी प्रोफाइल बतौर ग्लोबल लीडर की बनाई है। जलवायु परिवर्तन से मुकाबले में चल रहे अंतरराष्ट्रीय प्रयासों में वह एक अहम शख्सियत बनकर उभरे हैं।’
फोर्ब्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नवंबर 2016 को उठाए गए नोटबंदी के कदम का भी जिक्र किया। मैगजीन ने कहा कि मोदी ने मनी लॉन्ड्रिंग और करप्शन पर लगाम लगाने के लिए अचानक से यह कदम उठाया।