उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रहे नारायण दत्त तिवारी का निधन हो गया है। दिल्ली के मैक्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। नारायण दत्त तिवारी देश के पहले ऐसे राजनेता थे, जिन्हें दो-दो राज्यों का मुख्यमंत्री बनने का गौरव मिला। उन्होंने 1976-77, 1984-85 और 1988-89 में उत्तर प्रदेश और 2002 से 2007 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री का कार्यभार संभाला था। केंद्र में वित्त, विदेश, उद्योग और श्रम जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की कमान संभालने वाले नारायण दत्त तिवारी 2007 से 2009 तक आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे ।
18 अक्टूबर 1925 को एक कुमाऊंनी परिवार में पैदा हुए नारायण दत्त तिवारी की तबियत बीते कई दिनों से लगातार बिगड़ती जा रही थी।जिसके चलते उन्हें दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया था। चिकित्सकों के मुताबिक उन्होंने ने दोपहर 2.50 बजे अंतिम सांस ली। नारायण दत्त तिवारी का निधन उनके जन्मदिन के दिन हुआ है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित नारायण दत्त तिवारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं। ईश्वर से उनकी दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की प्रार्थना करता हूं।’
उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पं. नारायण दत्त तिवारी जी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करता हूं। ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति व परिजनों को दुःख सहने की प्रार्थना करता हूं।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) October 18, 2018
वहीँ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नारायण दत्त तिवारी के निधन को भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति करार दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘वरिष्ठ राजनेता नारायण दत्त तिवारी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया था। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है।’
वरिष्ठ राजनेता श्री नारायण दत्त तिवारी जी के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। तिवारी जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष किया, वह तीन बार उत्तर प्रदेश के और एक बार उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रहे। उनका निधन भारतीय राजनीति के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।
— Amit Shah (@AmitShah) October 18, 2018
मैं नारायण दत्त तिवारी जी के परिवार व प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूँ और ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूँ । ॐ शांति शांति शांति
— Amit Shah (@AmitShah) October 18, 2018