HomeNewsFrench Open: Iga Swiatek ने Sofia Kenin को हराकर जीता अपना पहला...

French Open: Iga Swiatek ने Sofia Kenin को हराकर जीता अपना पहला ग्रैंड स्लैम

- Advertisement -

पोलैंड की युवा महिला टेनिस खिलाड़ी इग स्वितेक ने शनिवार को फ्रेंच ओपन के एकल वर्ग का खिताब अपने नाम कर लिया. स्वितेक ने फाइनल में ऑस्ट्रेलियन ओपन विजेता अमेरिका की सोफिया केनिन को मात दी.पोलैंड की खिलाड़ी ने केनिन को सीधे सेटों में 6-4,6-1 से मात दे अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता.

19 साल की स्वितेक 2005 के बाद से फ्रेंच ओपन जीतने वाली सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनसे पहले स्पेन के राफेल नडाल ने 19 साल ही उम्र में ही यह खिताब जीता था.

केनिन अपने दूसरे ग्रैंड स्लैम खिताब की ओर देख रही थीं लेकिन उसे हासिल नहीं कर पाई.

बीबीसी की मुताबिक मैच के बाद स्वितेक ने कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं किसका शुक्रिया अदा करूं. पहले तो मैं यह कहना चाहती हूं कि मैं स्पीच देने में अच्छी नहीं हूं क्योंकि मैंने अपना आखिरी टूर्नामेंट दो साल पहले जीता था.”

उन्होंने कहा, “मैं हर उस इंसान को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिसने इस मुश्किल समय में यह टूर्नार्मेंट आयोजित करने में मदद की. मेरे लिए यह शानदार पल है क्योंकि मैं राफेल नडाल को हमेशा यह ट्रॉफी उठाते देखा है. अब मैंने उठाई है.”

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -