मुंबई : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने युवराज सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय और टी-20 सीरीज के लिए टीम में चुने जाने को सही ठहराया। सिलेक्टर्स ने इग्लैंड के खिलाफ युवराज को वनडे और टी-20 टीम में जगह दी है। गांगुली ने कहा, ‘यह अच्छी बात है कि युवराज को दोनों प्रारूपों में टीम में जगह मिली है। मुझे उम्मीद है की वे रन बनाएंगे और सफल रहेंगे।
वहीँ कोहली को टीम की कमान सौंपने पर बंगाल क्रिकेट संघ के प्रेसिडेंट सौरब गांगुली का कहना है की कोहली वनडे और टी-20 में धोनी के सही उत्तराधिकारी हैं। कोहली धोनी की तरह ही शानदार होंगे, इसमें कोई शक नहीं है।
धोनी ने बीते दिनों को सभी को हैरान करते हुए वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी।
जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली लिमिटेड ओवर्स की सीरीज के लिए सिलेक्टर्स ने कोहली को टीम का नया कप्तान बनाया है। इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा।
लम्बे समय से टीम से बहार रहे युवराज सिंह को 3 साल बाद वनडे टीम में शामिल किया गया है। युवराज सिंह ने अपना पिछला वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 11 दिसंबर 2013 को खेला था, जबकि टी20 मैच 27 मार्च 2016 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहली में खेला।