HomeNewsCovid-19 : Germany में टीकाकरण न करवाने वालों के लिये सार्वजनिक गतिविधियों...

Covid-19 : Germany में टीकाकरण न करवाने वालों के लिये सार्वजनिक गतिविधियों में भाग लेने पर पाबंदी

- Advertisement -

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल ने बृहस्पतिवार को कहा कि टीका नहीं लगवाने वाले लोगों को सार्वजनिक गतिविधियों में भाग नहीं लेने दिया जाएगा और संसद टीकाकरण को अनिवार्य बनाने के लिये एक आदेश जारी करने पर विचार कर रही है. जर्मनी में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 70 हजार नए मामले सामने आने के बाद यह फैसला लिया गया है.

संघीय राज्यों के नेताओं के साथ बैठक के बाद मर्केल ने कहा कि यह कदम इस बात को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है कि और अधिक लोगों के कोरोना वायरस की चपेट में आने से जर्मनी के अस्पतालों पर भार बढ़ जाएगा क्योंकि टीका नहीं लगवाने वाले लोग इससे गंभीर रूप से संक्रमित हो सकते हैं.

मर्केल ने बर्लिन में पत्रकारों से कहा, ”हमारे देश में स्थिति गंभीर है.उन्होंने देशवासियों से राष्ट्रीय एकजुटता प्रकट करने की अपील की.

मर्केल ने कहा कि अधिकारियों ने स्कूलों में मास्क अनिवार्य करने, निजी बैठकों के लिये नयी सीमा तय करने और साल के अंत तक तीन करोड़ लोगों को टीका लगाने के लक्ष्य को हासिल करने पर भी सहमति जतायी.

चांसलर ने कहा कि टीकाकरण अनिवार्य करने को लेकर आदेश जारी करने की संभावना पर संसद में चर्चा की जाएगी और यह आदेश फरवरी तक लागू किया जा सकता है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -