HomeNewsयहां 17 अक्टूबर से शुरू होगी ऑफर और डिस्‍काउंट की बारिश, 50%...

यहां 17 अक्टूबर से शुरू होगी ऑफर और डिस्‍काउंट की बारिश, 50% तक सस्‍ता मिलेगा TV-फ्रिज और दूसरे इलेक्‍ट्रॉनिक सामान

- Advertisement -

Amazon इंडिया का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल (GIF) 17 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. जबकि Flipkart ने अपने बिग बिलियन डेज (Big Billion days) की शुरुआत के लिए 16 अक्टूबर की तारीख तय की है. इस सेल में TV, फ्रिज और दूसरे साजोसामान पर हजारों रुपए की बचत हो सकती है.

Amazon के मुताबिक जो लोग HDFC बैंक डेबिट या फिर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करेंगे उन्हें अतिरिक्त 10 फीसदी की छूट मिलेगी. ग्रेट इंडियन फेस्टिवल के दौरान 6.5 लाख से अधिक सेलर्स amazon.in पर अपने प्रॉडक्ट्स की पेशकश करेंगे और ग्राहकों को 4 करोड़ से अधिक प्रोडक्ट्स खरीदने का मौका मिलेगा. Amazon के मुता‍बिक 100 से अधिक शहरों की 20 हजार से अधिक दुकानें भी इस ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में शामिल होंगी.

ईकॉमर्स मार्केटप्लेस Flipkart ने फेस्टिव सीजन को खास बनाने के लिए इस साल 850 शहरों में 50 हजार से अधिक किराना स्टोर्स को अपने साथ जोड़ा है. इस महासेल के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) अपने डेबिट और क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने वाले ग्राहकों को 10 फीसदी का डिस्काउंट देगा. फ्लिपकार्ट ने नो कास्ट Emi के लिए बजाज फिनसर्व और कैशबैक्स के लिए Paytm के साथ करार किया है.

LG, Whirlpool के AC
त्‍योहारी सीजन में AC पर भी बड़ा डिस्‍काउंट है. Amazon पर 16000 रुपये में AC मिल रहे हैं. Daikin, Godrej, LG, Whirlpool के मॉडल साइट पर मिलेंगे. ज‍बकि Flipkart पर इस प्रोडक्‍ट पर 60 फीसदी तक की छूट रहेगी.

इन प्रोडक्‍ट पर छूट
अगर आप नया Television (TV) खरीदना चाहते हैं तो Amazon पर सेल में 50 फीसदी तक छूट मिलेगी. साइट पर Samsung, Sony, Mi, Oneplus और LG समेत कई नामचीन ब्रांड अपना प्रोडक्‍ट बेच रहे हैं. Flipkart पर सेल में 60 फीसदी तक की छूट रहेगी.

55% फ्रिज पर छूट
Amazon पर फ्रिज 666 रुपये के डाउनपेमेंट पर खरीदा जा सकता है. इनमें Whirlpool, Haier, Samsung जैसे ब्रांड्स शामिल हैं. वहीं, Flipkart की सेल में इस पर 55 फीसदी तक छूट ऑफर हो रही है.

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -