यूपी के गाजियाबाद जिले में अगर अब से कोई मास्क लगाए नहीं दिखता है, तो उसे जुर्माने के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. गाजियाबाद जिला प्रशासन ने घर से बाहर निकलने के दौरान मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्तियों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय किया है.
जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सभी पुलिस थानों के प्रभारी और प्रशासन के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि विशेष टीमें गठित करें और कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें.