अब तक अमेरिका के व्हाइट हाउस में अब्राहम लिंकन का भूत होने की बातें कही जाती रही हैं। लेकिन अब ब्राजील के राष्ट्रपति के सरकारी निवास में भी भूत होने का खुलाशा हुआ हैं। राष्ट्रपति के सरकारी निवास में भूत होने की बात कोई और नहीं बल्कि खुद ब्राजील के राष्ट्रपति ने कह रहें है। ब्राजील के राष्ट्रपति मिशेल टेमेर का कहना है कि उन्हें बुरी आत्माओं और भूतों की वजह से अपना आधिकारिक निवास छोड़ना पड़ा है।
ब्राजील के साप्ताहिक अख़बार के मुताबिक 76 साल के राष्ट्रपति टेमेर ने एल्वोरेडा पैलेस छोड़ दिया है और अब वह अपनी पत्नी और सात वर्ष के बेटे के साथ उपराष्ट्रपति आवास में रहने चले गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति आवास को ब्राजील के आर्किटेक् ऑस्कर नाइमेयर ने डिजाइन किया था और यह घर कई लोगों का सपना है। इसमें एक बड़ा स्विमिंग पूल, चर्च, मेडिकल सेंटर और फुटबॉल फील्ड के अलावा एक बड़ा सा बगीचा भी है। खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति टेमर ने कहा कि उन्हें यहां कुछ अजीब सा लगता है, वह यहां पर सो नहीं पाते हैं और उन्हें यहां से एनर्जी नहीं मिलती है। हालाँकि यहाँ तक कहा गया कि उन्होंने इसके लिए किसी पादरी को भी बुलाया था।
जबकि अबतक व्हाइट हाउस के बारे में कहा जाता रहा है कि कि यहां पर वहां आज भी पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन का भूत रहता है। क्यूँ कि लिंकन की मौत प्राकृतिक नहीं थी और उनकी गोली मारकर हत्या की गई थी। दरअसल लिंकन के भूत का जिक्र सबसे पहले एक फोटोग्राफ में मिला था। लिंकन की पत्नी मैरी टॉड लिंकन ने जब एक फोटो खिंचवाईं तो उस फोटो में उनके कंधे पर हाथ रखे हुए भूत को देखा जा सकता है। इसके अलावा कई पूर्व राष्ट्रपतियों ने भी लिंकन के बेडरूम से कभी चलने तो कभी बात करने की आवाजें आने की बात कही है।
वहीँ अगर पूर्व राष्ट्रपति एलेनॉर रूजवेल्ट की मानें तो उन्होंने व्हाइट हाउस में पूरे दिन लिंकन की मौजूदगी महसूस की थी। लिंकन के भूत की बात सिर्फ कुछ ही लोगों को पता रहती अगर ब्रिटेन के पूर्व पीएम विंस्टन चर्चिल व्हाइट हाउस में न रुकते।
चर्चिल ने कहा था कि जिस कमरे में वह रुके थे वहां पर एक कोने में आग जल रही थी। लिंकन ठीक उसी जगह पर खड़े थे। चर्चिल ने तो यहां तक कहा था कि उन्होंने लिंकन को मुस्कुराते हुए देखा था और फिर थोड़ी देर बाद वह गायब हो गए थे।