देशभर में रक्षाबंधन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बाज़ारों में काफी चहल पहल देखने को मिल रही है। लोग जमकर खरीददारी करते नज़र आ रहें हैं। छोटी-बड़ी सभी दुकाने राखियों से सजी हुईं हैं। ऐसे में गुजरात के सूरत शहर में पीएम नरेन्द्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों वाली राखियाँ भी नजर आ रहीं हैं, जो की सोने से तैयार की गई हैं। इसके साथ ही यहाँ बिकने वालीं राखियों में गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपानी की फोटो लगी राखी भी लोगों को काफी आकर्षित कर रही है।
देशभर में रक्षाबंधन का त्योहार 26 अगस्त को मनाया जायेगा। वहीँ अगर बात रक्षाबंधन के मुहूर्त की करें तो 26 अगस्त को सुबह 7.43 से दोपहर 12.28 शुभ मुहूर्त रहेगा। इसके बाद दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक का भी मुहूर्त शुभ है।