HomeNewsZomato और Swiggy को गूगल ने भेजा प्ले स्टोर नियमों के उल्लंघन...

Zomato और Swiggy को गूगल ने भेजा प्ले स्टोर नियमों के उल्लंघन का नोटिस, जानें पूरा मामला

- Advertisement -

फूड डिलीवर करने वाली कंपनी जोमैटो और स्विगी को गूगल से प्ले स्टोर नियमों के उल्लंघन का नोटिस मिला है. दोनों कंपनियों को यह नोटिस उनके एप के भीतर खेल के फीचर जोड़ने के लिए मिला है.

जोमैटो और स्विगी से कुछ दिन पहले ही 18 सितंबर को गूगल ने डिजिटल भुगतान कंपनी पेटीएम को प्ले स्टोर से हटा दिया था. गूगल ने पेटीएम पर उसकी खेल के सट्टे से जुड़ी गतिविधियों की नीति के उल्लंघन का आरोप लगाया था. हालांकि, कुछ घंटे बाद ही पेटीएम को प्ले स्टोर पर बहाल कर दिया गया था.

जोमैटो ने नोटिस मिलने की पुष्टि की है और इसे ‘अन्यायपूर्ण’ बताया है. जोमैटो के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हां हमें गूगल से नोटिस मिला है. हमारा मानना है कि यह अनुचित नोटिस है, लेकिन हम एक छोटी कंपनी हैं और गूगल के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हमने अपनी कारोबार रणनीति को पुनर्भाषित किया है.’’ प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी ‘जोमैटो प्रीमियर लीग’ के फीचर को इस सप्ताहांत तक दूसरे कार्यक्रम से बदल देगी.

हालांकि, स्विगी की ओर से इस घटनाक्रम पर कोई टिप्पणी हासिल नहीं हो सकी. कंपनी ने एप के भीतर अपने फीचर को रोक दिया है और इस मसले पर गूगल से बातचीत कर रही है. गूगल ने इस पर कोई कमेंट नहीं किया है. कई कंपनियां मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौके को भुनाना चाहती हैं. ऐसे में ग्राहकों को लुभाने और बिक्री बढ़ाने के लिए वे अपनी एप में खेल फीचर जोड़ रही हैं.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -