मोदी सरकार ने देशवाशियों को नए साल का तोहफा देते हुए जीएसटी काउंसिल की 31वीं बैठक में रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाली कई वस्तुओं को सस्ता कर दिया है। सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए इन वस्तुओं पर लगने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 और 5 फीसदी के टैक्स स्लैब में लाने का ऐलान किया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में दिल्ली में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में जीएसटी दरों दरों से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए ।
वित्तमंत्री अरुण जेटली के मुताबिक कुल 33 वस्तुओं पर लगने वाले टैक्स को घटाया गया है। जिससे रोजमर्रा इस्तेमाल की कई चीजें सस्ती होंगी।
जीएसटी दरों में कटौती होने से ऑटो पार्ट्स और टायर भी सस्ते होंगे। इसके अलावा कंप्यूटर मॉनिटर, पावर बैंक, यूपीएस, डिजिटल कैमरा, वॉशिंग मशीन और पानी गर्म करने वाला हीटर सस्ते होंगे। हवाई टिकट भी सस्ता होगा। 32 इंच की टीवी भी सस्ती होगी, सिनेमा के टिकट पर भी टैक्स घटाया गया है।इसके अलावा निर्माणाधीन मकान भी सस्ते होंगे। साथ ही सरकार ने अपने फैसले में 100 रुपये तक के सिनेमा टिकट पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी कर दिया है। जबकि 100 रुपये से ज्यादा के सिनेमा टिकट पर लगने वाली जीएसटी को 28 फीसदी से घटाकर 18 फीसदी कर दिया गया है। साथ ही धार्मिक यात्राओं पर लगने वाला टैक्स पांच फीसदी किया गया है।