HomeUttar Pradesh"कन्या पूजन" कर गुड्डू खान ने पेश की एकता और भाईचारे की...

“कन्या पूजन” कर गुड्डू खान ने पेश की एकता और भाईचारे की मिसाल

- Advertisement -

गोरखा समुदाय के लोगो में विजय दशमी पर्व एवं नवरात्र का बहुत ही बड़ा महत्व है। इस अवसर पर नवरात्र के सप्तमी तिथि को नौतनवा के गोरखा समाज के लोगो ने आर्मी कैम्प में जगत जननी माँ महिषमर्दिनी भगवती दुर्गा की पूजा-अर्चना के लिए फूल-पाती कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष गुड्डू खान मुख्य अतिथि आमन्त्रित थे। जिनका गोरखा समाज के पुरोहित महेश्वर थापा ने चन्दन का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए श्री गुड्डू खान ने माँ दुर्गा के नौ स्वरूपो में बिद्यमान नौ कन्याओं का पैर छूकर आशीर्वाद लिया और पुरोहित ने माँ दुर्गा की पूजा अर्चना कर बकरे के प्रतीक रूपी फल की बली चढ़ाकर फूल-पाती कार्यक्रम को सम्पन्न कराया।

इस अवसर पर न.पा.प.नौतनवा अध्यक्ष श्री गुड्डू खान ने कहा कि “गोरखा समाज” के लोगो मे यह त्यौहार बहुत ही खास मायने रखता है. हमारी भी आस्था माँ जगतजननी दुर्गा के प्रति हृदय में और भी प्रगाढ़ है। इसके साथ ही  उन्होनें लोगों को सामाजिक समरसता बनाये रखने के साथ ही सबकी मनोकामना पुरी होने की कामना की। इस अवसर पर हरि बहादुर गुरुंग,बन्टी पाण्डेय, नर बहादुर राना,डमर बहादुर गुरुंग, ब्रिजेशमणि त्रिपाठी,राम थापा,धीरेन्द्र सागर,प्रेम थापा,खुर्शेद आलम, मो.शकील, राजकुमार गौड़,मनोज राना, शिव जाय, बैजनाथ मद्धेशिया आदि कई लोग उपस्थित रहे।

(महेश कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -