गुजरात के अहमदाबाद जिले की एक चावल मिल में लोहे का शेड गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार रात की है, जब मजदूर जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर बावला कस्बे के पास स्थित चावल मिल में शेड बना रहे थे.
बावला पुलिस थाना के एक अधिकारी ने बताया कि लोहे का ढांचा अचानक गिरने से सात मजदूर फंस गए. उन्होंने कहा, ‘‘कुछ स्थानीय लोगों ने उन्हें बाहर निकाला और बावला के एक सरकारी अस्पताल में ले जाने के लिए एम्बुलेंस बुलाई. हालांकि, दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक और मजदूर को अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया गया.”
अधिकारी के मुताबिक, लोहे का ढांचा गिरने के कारण सिर में गंभीर चोट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य घायल मजदूरों में से एक की हालत गंभीर है और उसे अहमदाबाद के एक अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. अधिकारी ने कहा कि तीन अन्य घायलों का बावला के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है.