महाराष्ट्र सरकार ने 28 जून से बार्बर शॉप, सैलून और ब्यूटी पार्लर खोले जाने की अनुमति दे दी है. हालांकि अपॉइंटमेंट के बाद ही ग्राहक इन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. सरकार ने सिर्फ हेयर कट, डाईंग, वैक्सिंग और थ्रेडिंग की अनुमति दी है. सरकार के आदेश में कहा गया है कि सभी दुकानदारों को दुकान के बाहर ग्राहकों की जानकारी के लिए नोटिस लगाना होगा. उम्मीद है कि सरकार इसके बाद जल्द ही जिम को भी नई गाइडलाइन और एसओपी के साथ खोलने की इजाजत दे सकती है.
महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री असलम शेख( Aslam Shaikh, Cabinet Minister in Maharashtra Government) ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘मुंबई में जिम और सैलून के लिए गाइडलाइन और एसओपी पर विचार किया जा रहा है. एसओपी तैयार करने के लिए हमने जिम मालिकों और सैलून के मालिकों से बातचीत की है. इसे लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से भी बातचीत की गई है और फैसला लिया गया है कि महाराष्ट्र में जिम और सैलून खोले जाएंगे. लेकिन जिम और सैलून में सरकार द्वारा बताई गई गाइडलाइन और एसओपी का पालन करना होगा.’
उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के भीतर जिम और सैलून खोल दिए जाएंगे. जुमे की नमाज की इजाजत पर मंत्री ने कहा कि फिलहाल महाराष्ट्र सरकार की प्राथमिकता राज्य को कोरोना से निजात दिलाने की है. कोरोना पर काबू होते ही सभी धार्मिक प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे.