देहरादून के एक निजी अस्पताल में मध्य प्रदेश के महानिर्वाणी अखाड़े से जुड़े महामंडलेश्वर कपिल देव का निधन हो गया. उन्हें Covid-19 के उपचार के लिए भर्ती किया गया था. देहरादून की शहर पुलिस अधीक्षक सरिता डोभाल ने बताया कि महामंडलेश्वर का 13 अप्रैल को निधन हो गया.
हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी शम्भू कुमार झा ने बताया कि महामंडलेश्वर मध्य प्रदेश से महाकुंभ मेले में शाही स्नान करने के लिए हरिद्वार आए थे और इसी दौरान तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
इस बीच श्री निरंजनी अखाड़ा ने कुंभ मेले की समाप्ति का एलान कर दिया है. अखाड़े ने 17 अप्रैल को मेले को खत्म करने का एलान कर दिया है. अखाड़े के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि सभी संत 17 तारीख तक सभी छावनियां खाली कर देंगे. उन्होंने बताया कि, 27 अप्रैल को होने वाले स्नान के लिये फैसला बाद में लिया जाएगा. हरिद्वार में चल रहे कुंभ में कोरोना संक्रमण अपनी दस्तक दे चुका है. यहां साधू-संत के अलावा ब़ड़ी संख्या में तीर्थयात्री भी चपेट में आ चुके हैं.