HDFC बना दुनिया का चौथा सबसे बड़ा बैंक, जानें दुनिया के टॉप 3 बैंकों के बारे में

हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनैंस कॉरपोरेशन (HDFC) और HDFC Bank के मर्जर होने से HDFC बैंक ने अपना नाम दुनिया के सबसे ताकतवर बैंकों में शामिल कर लिया है। एचडीएफसी बैंक मर्जर 1 जुलाई से लागू हो चुका है। इस नई इकाई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 12.5 लाख करोड़ रुपये होगा। हालांकि, अभी ये रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से पीछे है, क्योंकि RIL का mcap अभी 18.5 लाख करोड़ रुपये है।

13 जुलाई (गुरुवार) से HDFC Bank का आकार ले लेगा और HDFC का अस्तित्व खत्म हो जाएगा।

इस ऐतिहासिक मर्जर के होने से HDFC Bank के 7.53 अरब शेयर होंगे। बता दें कि HDFC के 1.85 अरब के शेयर HDFC Bank के 3.1 अरब के शेयर के रूप में हो जाएंगे। इसका मतलब है कि आज से मूल कंपनी HDFC की HDFC Bank में शेयरहोल्डिंग खत्म हो जाएगी।

एचडीएफसी बैंक और एचडीएफसी के विलय से जो बैंक बना है, उसका बाजार पूंजीकरण 150 अरब डॉलर है। इसी के साथ ही HDFC Bank वैश्विक स्तर पर चौथा सबसे बड़ा बैंक बन गया है। वहीं एशिया में दूसरा सबसे बड़ा मूल्यवान बैंक बन गया।

आइए, जानते हैं दुनिया के HDFC Bank के अलावा दुनिया के टॉप 3 बैंक कौन से हैं?

1. जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी (JP Morgan Chase)

जेपी मॉर्गन चेस एंड कंपनी अमेरिका की मल्टीनेशनल फाइनेंशियल सर्विस फर्म है जिसका मुख्यालय न्यूयॉर्क शहर (New York City ) में है और डेलावेयर में निगमित है। यह यूएस (United States) का सबसे बड़ा बैंक है और बाजार पूंजीकरण (2023 तक) के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा बैंक है। जेपी मॉर्गन का मार्केट कैप 432.94 अरब डॉलर है।

2. बैंक ऑफ अमेरिका (Bank of America)

दुनिया के सबसे बड़े बैंकों में बैंक ऑफ अमेरिका का नाम भी शामिल है। इसका मार्केट कैप  233.97 अरब डॉलर है। बता दें कि बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्पोरेशन एक अमेरिकी मल्टीनेशनल इन्वेस्टमेंट बैंक और फाइनेंशियल सर्विस होल्डिंग कंपनी है, जिसका मुख्यालय मैनहट्टन में निवेश बैंकिंग और सहायक मुख्यालय के साथ उत्तरी कैरोलिना के चार्लोट में बैंक ऑफ अमेरिका कॉर्पोरेट सेंटर में है।

3. इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना लिमिटेड (Industrial And Commercial Bank of China)

1 जनवरी 1984 को एक लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित,  ICBC एक राज्य के स्वामित्व वाला कमर्शियल बैंक है। चीन के वित्त मंत्रालय द्वारा प्रदान की गई पूंजी के साथ, 2013 में बैंक की टियर 1 पूंजी एक हजार वैश्विक बैंकों में सबसे बड़ी थी, जो आधुनिक इतिहास में यह गौरव हासिल करने वाला चीन में मुख्यालय वाला पहला बैंक था। आईसीबीसी का मार्केट कैप  220.94 अरब डॉलर है।

Hot this week

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

भारत-बांग्लादेश के बीच बैठक के बाद बनी सहमति, कोलकाता से चटगांव के बीच चलेगी बस

भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) ने शनिवार को कोलकाता...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...

Topics

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) औपचारिक रूप से संभालेगी संसद की सुरक्षा

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) संसद परिसर की सुरक्षा...

डॉ. निशांत श्रीवास्तव को मिला ज्वेल ऑफ इंडिया अवॉर्ड

प्रतिष्ठित वैज्ञानिक, लेखक और सामाजिक चिंतक डॉ. निशांत श्रीवास्तव...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी...

Lok Sabha Election 2024: सोनिया गांधी के बाद किसके पास रहेगी रायबरेली सीट? अजय राय ने किया सबकुछ साफ

लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारी शुरू...
spot_img

Related Articles

Popular Categories