HomeNewsदीपावली पर्व को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

दीपावली पर्व को लेकर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

- Advertisement -
दीपावली पर्व के मद्देनजर किसी भी अप्रिय घटना से निबटने के लिए महराजगंज पुलिस सक्रिय दिखी। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के नेतृत्व में पुलिस जिले की हर संवेदनशिल स्थलों का जायजा लिया। खुटहा बाजार पुलिस चौकी इंस्पेक्टर जे.बी.सिंह बघेल हमराहियों के साथ खुटहा बाजार के अतिसंवेदनशील इलाकों और मुख्य बाजार में पूरे दिन गस्त करते रहे।
देश इस वक्त दीपावली पर्व के जश्न में डूबा हुआ है।पूर्व में हुए कई अप्रिय घटनाओं से सबक लेते हुए जिले की पुलिस काफी चुस्त नजर आ रही है।इसी का परिणाम है की पुलिस अधीक्षक महराजगंज आरपी सिंह के नेतृत्व में हर थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों के सम्वेदनशिल , अति सम्वेदनशिल स्थलों का निरीक्षण समय रहते किया।
चौकी प्रभारी जे.बी.सिंह बघेल से मिली जानकारी मुताबिक इस बार खुटहा बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र में कुल 20 लक्ष्मी  गणेश एवं सरस्वती की प्रतिमाएं स्थापित किए गए हैं।श्री बघेल जी के मुताबिक क्षेत्र में पूरी तरह शांति कायम है,वैसे पुलिस बल लगातार लोगों के सम्पर्क में है,और लगातार गस्त जारी है।क्षेत्र के पचास सम्भावित अराजकतत्वों के खिलाफ 107/16 के तहत कार्यवाही की गई है।
टेराकोटा के बने सामानों की इस दिवाली खूब रही मांग 
इस दिवाली में टेराकोटा निर्मित सामानों की खूब बिक्री हुई। लोगों ने जरूरत मुताबिक सामानों की जमकर खरीदारी की। महराजगंज शहर में प्रमुख स्थानों पर लगे टेराकोटा के स्टालों पर लोग गणेश,लक्ष्मी,दुर्गा,शंकर आदि देवी देवताओं की मूर्तियों के आलावा सजावट की सामानों तथा दियों की खूब खरीदारी की।
पटाखों की दुकाने रहीं आबादी से दूर
दीपोत्सव का पर्व हर कोई अपने तरीके से सेलिब्रेट करने को आतुर रहता है।कहीं कोई पटाखों को फोड़ता है तो कहीं कोई गुज्जों को जलाता है,जिससे निकली चिंगारी अप्रिय समाचार बन अखबारों की सुर्खियां बन जाती हैं। इससे भी सबक लेते हुए जिले की पुलिस पटाखों की दुकानों को शहर,कस्बों और आबादी से दूर रखने की सख्त चेतावनी पहले ही जारी करते हुए पटाखा दुकानदारों को निर्देशित कर चुकी थी। तो दुकानदार भी अपनी पटाखों की दुकानों को आबादी से बाहर रखना ही मुनासिब समझा।
- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -