HomeNationalमुंबई हुई पानी पानी, लोकल ट्रेनें ठप

मुंबई हुई पानी पानी, लोकल ट्रेनें ठप

- Advertisement -

मुंबई में लगातार हो रही बारिश के बीच राज्य के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने लोगों से अपने घरों से बाहर न निकलने की अपील की है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मैं लोगों से अपील करता हूं कि बेहद जरूरी हो, तो ही अपने घरों से बाहर निकलें।’

सीएम ने भारी बारिश की वजह से मंत्रालय में भी छुट्टी का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बताया कि वे लगातार हॉट लाइन के जरिए मुंबई पुलिस और बीएमसी डिजास्टर मैनेजमेंट सेल के सम्पर्क में हैं। इसके अलावा मुंबई एयरपोर्ट को भी लो विजिबिलिटी की वजह से कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। साथ ही मुंबई की लाइफ लाइन कहे जाने वाली मुंबई लोकल भी तीनों लाइनों (वेस्टर्न, सेंट्रल और हार्बर) पर बंद है।

सीएम देवेंद्र फडणवीस खुद कंट्रोल रूम में रहकर पूरे मामले की देखरेख कर रहे हैं। सीएम ने लोगों से कहा कि अगर आप कहीं फंस गए हैं तो मुंबई पुलिस को ट्वीट या कॉल कर सकते हैं, मुंबई पुलिस अति शीघ्र वहां पहुंचकर आपकी मदद करेगी। इसके अलावा लोगों से कहा है कि ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जो निर्देश दिए जा रहे हैं उनका पूरी तरह पालन करें। 

Source:NBT

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -