HomeMaharshtraमुंबई : भारी बारिश से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित,...

मुंबई : भारी बारिश से सड़क और रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित, मूसलाधार बारिश की चेतावनी

- Advertisement -

मुंबई में कल शाम से हो रही तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव होने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. तो वहीं बीएमसी ने आज अत्यावश्यक सेवाओं के अलावा बाकी सभी दफ्तरों और कंपनियों को बंद रखने का आह्वान किया है. लोगों से अपील की गई है कि जब बेहद जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें. मौसम विभाग की ओर से मूसलाधार बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए आज 23 सितंबर को बीएमसी ने अत्यावश्यक सेवाओ को छोड़कर अपने सभी आफिस को बंद करने का निर्णय लिया है.

मुंबई में 22 तारीख की सुबह आठ बजे से लेकर आज 23 सितंबर की सुबह आठ बजे तक औसत रूप से इतनी बारिश दर्ज हुई है.

गौरतलब है कि मुंबई में मंगलवार देर रात से शुरू हुई बारिश आज भी दिनभर परेशानी बढ़ा सकती है. बारिश की वजह से कई जगह जलभराव हो चुका है. मुंबई के निचले इलाके सायन, माटुंगा, किंग सर्कल, दादर में जल जमाव होने से लोगों की मुसीबत बढ़ी और आज भी सुबह काम पर जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

भारी बारिश से मंगलवार को भी दफ्तर जानेवालों का हाल बेहाल रहा. सायन रेलवे स्टेशन पर पानी भरा तो देर रात तक यात्री टीन शेड के नीचे बैठने को मजबूर हुए. पटरियों में पानी भरने की वजह से भी यात्रियों को काफी देर तक ट्रेन का इंतजार करना पड़ा.

वहीं दूसरी तरफ़ पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश या गरज के साथ बारिश की गतिविधियाँ संभव हैं. तटीय कर्नाटक, उत्तरी छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भागों, उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश संभव है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -