HomeBiharBerojgari Bhatta: इन राज्यों में बेरोजगारों को सरकार से मिलता है पैसा,...

Berojgari Bhatta: इन राज्यों में बेरोजगारों को सरकार से मिलता है पैसा, जानिए कैसे उठाएं फायदा

- Advertisement -

देश में बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. न जाने कितने पढ़े-लिखे युवा रोजगार के लिए दर-दर की ठोकरें खाने के लिए मजबूर हैं. कई बार तो ऐसी नौबत आ जाती है कि नौकरी न मिलने से बेरोजगार युवक आत्महत्या तक कर लेते हैं. ऐसे में तमाम राज्य सरकारें शिक्षित बेरोजगार युवाओं की हौसलाफजाई के लिए बेरोजगारी भत्ता मुहैया कराती हैं.

मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh), बिहार (Bihar), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जैसे राज्यों में सरकारें बेरोजगार भत्ता मुहैया कराती हैं. सभी राज्यों में बेरोजगारी भत्ता हासिल करने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की सुविधा मुहैया कराई है.

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से बेरोजगार युवाओं को हर महीने 1500 रुपये दिए जाते हैं. इसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है. बेरोजागरी भत्ता हासिल करने के लिए कैंडिडेट को मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए. कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. उम्र 21 से 35 साल के बीच होना चाहिए. कैंडिडेट के परिवार की सालाना इनकम 3 लाख रुपये से कम होना चाहिए. इसके लिए आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, 12वीं की मार्कशीट जैसे तमाम डॉक्यूमेंट्स की मांग की जाती है.

जानिए कैसे करें अप्लाई

मध्य प्रदेश में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए कैंडिडेट को सरकार की आधिकारिक वेबसाइट http://mprojgar.gov.in/ पर विजिट करना होगा. वेबसाइट पर दिए गए Job Seeker New to this Portal के ऑप्शन पर क्लिक करना है. इसके बाद एक फार्म खुलेगा जिसमें मांगी गई जानकारी दर्ज करनी है. इसके बाद कुछ डॉक्यूमेंट्स अटैच करना होगा. फिर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड भर कर Submit पर क्लिक करना होगा. इसके बाद रजिस्ट्रेशन हो जाएगा. अब आप आईडी और पासवर्ड से कभी भी अपने एप्लीकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं.

बिहार

बिहार में राज्य सरकार ने साल 2016 में मुख्‍यमंत्री निश्‍चय स्‍वयं सहायता भत्‍ता योजना की शुरुआत की थी. बिहार में इस योजना के तहत 20 से 25 साल उम्र के शिक्षित लोग फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए इंटर पास होना जरूरी है. कैंडिडेट को बिहार का मूल निवासी होना जरूरी है. साथ ही उसके पास कोई नौकरी या रोजगार का साधन नहीं होना चाहिए. योजना का लाभ पाने के लिए आधार कार्ड, इंटर या समकक्ष परीक्षा पास करने का प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र और बैंक पासबुक होना जरूरी है.

इसके लिए वेबसाइट https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in/addFtrUserPage या ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं.

Source : Money Control

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -