उत्तर प्रदेश बोर्ड 10वीं-12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन 23 अप्रैल 2022 से शुरू होगा. इस बार बोर्ड की परीक्षा में करीब 50 लाख छात्र शामिल हुए हैं. इसी बीच इन छात्रों के लिए बड़ी खबर आई है. बोर्ड की तरफ से इस बार ऐसे परीक्षार्थियों को एक अंक अतिरिक्त दिया जाएगा, जिनकी उत्तर पुस्तिकाओं में हैंड राइटिंग साफ और स्पष्ट है. यह अपडेट UPMSP द्वारा यूपी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2022 के लिए मूल्यांकन कार्य के लिए जारी किए निर्देशों में दिया गया है.
वहीं, यूपी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2022 में पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके इसलिए कॉपियों की जांच की प्रक्रिया को कड़ी निगरानी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं. हर मूल्यांकन केंद्र पर सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ ही परीक्षक को मोबाइल केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी गई है.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड देश का सबसे बड़ा क्षेत्रीय बोर्ड है. यूपी बोर्ड की परीक्षा में हर वर्ष बड़ी संख्या में छात्र शामिल होते हैं, यही वजह है कि यूपी बोर्ड परीक्षा कराना प्रशासन के लिए चुनौती बन जाता है.
माना जा रहा है कि यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं-12वीं का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा. रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा.
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.nic.in पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
Source: Zee News