HomeNewsICC Men's T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार...

ICC Men’s T20 World Cup 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, लगातार हैट्रिक लेकर बनाया ये रिकार्ड

- Advertisement -

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में भी उन्होंने एक और बार हैट्रिक लेकर का इतिहास रच दिया है। साथ ही  पैट कमिंस आईसीसी टी20 विश्व कप के दो लगातार मुक़ाबलों में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने पहले तो राशिद खान को 17.6 ओवर में आउट किया। इसके बाद जब नया ओवर लेकर आए तो करीम जन्नत को पहली बॉल पर आउट किया और फिर दूसरी बॉल पर गुलबदीन नाईब को चलता किया।


पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था। उन्होंने 17.5 में महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच करवाया। अगले ओवर में आते ही पहली बॉल पर तौहीद हृदय को आउट कर हैट्रिक पूरी की।

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -