ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने आईसीसी टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक लेने के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में भी उन्होंने एक और बार हैट्रिक लेकर का इतिहास रच दिया है। साथ ही पैट कमिंस आईसीसी टी20 विश्व कप के दो लगातार मुक़ाबलों में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर 8 मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ पैट कमिंस ने पहले तो राशिद खान को 17.6 ओवर में आउट किया। इसके बाद जब नया ओवर लेकर आए तो करीम जन्नत को पहली बॉल पर आउट किया और फिर दूसरी बॉल पर गुलबदीन नाईब को चलता किया।
Consecutive #T20WorldCup hat-tricks 🤯
For the second time in just a matter of days, Pat Cummins celebrates an @MyIndusIndBank milestone 🔥 #AUSvAFG pic.twitter.com/UD6FTTWJtj
— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 23, 2024
पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा ही कारनामा किया था। उन्होंने 17.5 में महमूदुल्लाह को क्लीन बोल्ड किया और फिर अगली गेंद पर मेहदी हसन को एडम जम्पा के हाथों कैच करवाया। अगले ओवर में आते ही पहली बॉल पर तौहीद हृदय को आउट कर हैट्रिक पूरी की।