HomeMiscellaneousआईसीआईसीआई होम फ़ाईनांस अपना घर ड्रीम्ज : अब बैंक अकाउंट में सिर्फ...

आईसीआईसीआई होम फ़ाईनांस अपना घर ड्रीम्ज : अब बैंक अकाउंट में सिर्फ 1500 है तो मिल जाएगा होम लोन, जानिए कैसे?

- Advertisement -

आईसीआईसीआई होम फ़ाईनांस (ICICI Home Finance) ने  एक माइक्रो लोन स्कीम लॉन्च किया है. इस स्कीम का नाम “अपना घर ड्रीम्ज-Apna Ghar Dreamz” है. कंपनी की यह स्कीम स्किल्ड प्रोफेशनल्स के लिए है. ऐसे कामगार जो इनफॉर्मल सेक्टर में काम करते हैं वो आईसीआईसीआई होम फ़ाईनांस के तहत अपना घर ड्रीम्ज घर खरीदने के लिए 2 लाख रुपए से लेकर 50 लाख रुपए तक का लोन ले सकते हैं. कंपनी की तरफ से जारी बयान में बताया गया है, “हम इनफॉर्मल सेक्टर में काम करने वाले लोगों का घर खरीदने का सपना पूरा करना चाहते हैं.”

कैसे मिलेगा लोन?

आईसीआईसीआई होम फ़ाईनांस के मैनेजिंग डायरेक्टर और  CEO अनिरुद्ध कमानी ने कहा कि अब वो दिन गए जब होम लोन के लिए आपको कई डॉक्यूमेंट्स की जरूरत होती थी. इस स्कीम में PAN, आधार और पिछले 6 महीने के बैंक स्टेटमेंट दिखाने पर ही 5 लाख रुपए तक का लोन मिल जाएगा.

‘अपना घर ड्रीम्स’ स्कीम (Apna Ghar Dreamz) स्कीम के तहत लोन हासिल करने के लिए कस्टमर्स के बैंक में मिनिमम 1500 रुपए का बैलेंस होना चाहिए. इसके आधार पर 5 लाख रुपए तक के लोन के लिए आवेदन किया जा सकता है. 5 लाख रुपए से बड़ा लोन लेने के लिए बैंक अकाउंट में 3,000 रुपए का बैलेंस होना जरूरी है. होमलोन लेने के लिए ग्राहक अपने नजदीकी आईसीआईसीआई होम फाइनेंस के ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं.

इस स्कीम का फायदा किसे होगा?

बैंक ने बताया कि इस स्कीम का फायदा बढ़ई, प्लंबर्स, इलेक्ट्रिशियन, ट्रेलर, पेंटर, मैकेनिक, कंप्यूटर रिपेयर, जिसमें कारपेंटर, इलेक्ट्रिशयन, टेलर, पेंटर, वेल्डर, ऑटो मैकेनिक, मैन्यूफैक्चरिंग मशीन ऑपरेटर्स, कंप्यूटर मैकेनिक, RO रिपेयर टेक्नीशियन, छोटा मोटा बिजनेस करने वाले, किराना स्टोर चलाने वाले लोग शामिल हैं. कंपनी का कहना है कि इस स्कीम का लक्ष्य असंगठित क्षेत्र के लोगों को होम लोन मुहैया कराना है जिनके पास लोन लेने के लिए पर्याप्त डॉक्यूमेंट्स नहीं होते हैं.  करने वाले लोगों का होगा जिन्हें लोन मिलने में अब तक दिक्कत होती रही है. इसके अलावा ग्राहक प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के सभी बेनिफिट्स का भी लाभ ले सकते हैं. जो निम्न आय वर्ग या आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों (EWS /LIG) और मध्यम आय समूहों (MIG – I और II) के लिए एक क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी योजना (CLSS) है.

ICICIHome Finance, Housing Finance Company,ICICI,ICICI होम लोन, Home Finance, Skilled Workers, Apna Ghar Dreamz, informal, Home loan,home loan,ICICI Home Finance,icici bank home loan,sbi home loan tracking,boi home loan calculator,bank of maharashtra home loan,  मेरी इनकम काम है मुझे होम लोन कैसे मिलेगा, घर ख़रीदने के लिए लोन, होम लोन के लिए कैसे अप्लाई करें, आईसीआईसीआई होम फ़ाईनांस, अपना घर ड्रीम्ज लोन कैसे मिलेगा, मुंबई में घरों के दाम, दिल्ली में घर ख़रीदना है, विरार में सस्ते फ़्लैट ख़रीदें, सस्ता किराए का घर, वसई विरार में घर का दाम,

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -