मुंबई। भारत को समुद्र के अंदर महाशक्ति बनाने के लिए जमकर तैयारियां की जा रही हैं । समुद्र के रास्ते भारत में किसी भी तरह के आतंकी हमले को रोकने के लिए इंडियन नेवी और इंडियन कोस्ट गार्ड में 140 नई वॉरशिप को शामिल करने का फैसला लिया गया है ।
26/11 का मुम्बई हमला हो या मुंबई की लोकल ट्रेनों में एक के बाद एक हुए सीरियल ब्लास्ट जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए सरकार ने भारत की समुद्री सीमा को चारो तरफ से सुरक्षित करने का नया प्लान बनाया है । समुद्र के मार्ग को पूरी तरह घेरने के लिए भारतीय नौसेना और इंडियन कोस्ट गार्ड को 140 नए वॉरशिप दिए जायेंगे । इसमें से इंडियन नेवी को 60 वॉरशिप, जबकि इंडियन कोस्ट गार्ड को 80 वॉरशिप मिलेंगे। फ़िलहाल भारतीय नौसेना के पास फिलहाल 140 , जबकि इंडियन कोस्ट गार्ड के पास 120 वॉरशिप हैं।
26/11 को मुंबई में हुए आतंकी हमले के बाद से इंडियन नेवी समुद्र पर इस तरह नजर गड़ाए है कि परिंदा भी पर न मार सके। इसी दिशा में इंडियन नेवी समुद्र में भारत को महाशक्तिशाली बनाने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रही है। 21 नवंबर को भारत का सबसे विशाल युद्धपोत आईएनएस चेन्नै इंडियन नेवी में शामिल किया गया था।
इसके पहले आईएनएस कोलकाता युद्धपोत और आईएनएस कोच्चि को इंडियन नेवी में शामिल किया जा चूका है । सूत्रों की मानें तो अब इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड जानकारियं साझा करने के लिए कई नई तकनीकों का उपयोग कर रहे हैं। इसके अलावा जानकारी साझा करने के लिए जॉइंट ऑपरेशन सेंटर की भी शुरुआत की गई है। इसमें समुद्र में उठने वाली छोटी से छोटी हलचल की खबर पल भर में सभी सुरक्षा एजेंसियों को पहुंच जाएगी।