भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन से पूरे देश में शोक व्याप्त है। दिल्ली के एम्स अस्पताल में उन्होंने अंतिम साँस ली। भारत सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पहले गैर कांग्रेसी नेता थे, जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी )के संस्थापकों में शामिल अटल बिहारी वाजपेयी 1996 से 1999 के बीच तीन बार प्रधानमंत्री चुने गए। वे पहली बार 1996 में प्रधानमंत्री बने और उनकी सरकार मात्र 13 दिनों तक ही चल पाई। वहीँ 1998 में वे दूसरी बार प्रधानमंत्री बने, तब उनकी सरकार 13 महीने तक चली और जब 1999 में अटल बिहारी वाजपेयी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, तो उन्होंने सफलतापूर्वक 5 वर्षों का कार्यकाल पूरा किया।
अटल बिहारी वाजपेयी मंजे हुए राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ एक पत्रकार, कवि और कुशल वक्ता भी थे। तो आईये जानतें हैं उनके जीवन से जुड़ी खास बातें ।
1. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़कर 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन में कूद पड़े थे, जिसके चलते उन्हें 23 दिन जेल में गुजारना पड़ा था।
2. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्यों में से एक थे। वे 1968 से 1973 तक जनसंघ के अध्यक्ष भी रहे।
3. अटल बिहारी वाजपेयी पहली बार बलरामपुर लोकसभा सीट से निर्वाचित होकर संसद पहुंचे थे।
4. साल 1977 में जब मोरारजी देसाई के नेतृत्व में पहली बार केंद्र में गैर कांग्रेसी सरकार बनी तो उसमें वाजपेयी को विदेश मंत्री बनाया गया था ।
5. विदेश मंत्री रहते हुए अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र संघ के अधिवेशन में हिंदी में भाषण दिया था, ऐसा करने वाले वे देश के पहले नेता थे।
6. अटल बिहारी वाजपेयी लंबे समय तक पत्रिकारिता से जुड़े रहे। उन्होंने राष्ट्र धर्म, पांचजन्य और वीर-अर्जुन जैसी पत्र-पत्रिकाओं का संपादन भी किया।
8. अटल बिहारी वाजपेयी तीन बार भारत के प्रधानमंत्री चुने गए। पहली बार 1996 में दूसरी बार 1998 में और फिर तीसरी बार 1999 से 2004 तक प्रधानमंत्री रहे।
9 .अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न, पद्म विभूषण, लोकमान्य तिलक पुरस्कार,श्रेष्ठ सांसद पुरस्कार, और गोविंद वल्लभ पंत पुरस्कार जैसे कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया था।