59 चाइनीस ऐप पर भारत सरकार ने बैन लगाने का फैसला किया है.जिसके बाद देश भर में खुशी का माहौल है लोग सरकार के इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं और लोग यह भी कह रहे हैं कि चाइनीज पर बैन लगाने के बाद चीनी कंपनियों की कमाई बंद हो जाएगी और ऐसे में चीन की कमर टूट जाएगी.
कुल मिलाकर यह खबर सुनने में काफी अच्छी लग रही है लेकिन हकीकत में ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है. क्योंकि इन चाइनीस है पर सिर्फ बैन लगा चाइनीस ऐप ब्लॉक नहीं किए गए हैं बैन और ब्लॉक में फर्क होता है.
बैन का मतलब यह चाइनीज है अब सिर्फ प्ले स्टोर पर आपको नहीं मिलेंगे, लेकिन जिनके स्मार्टफोन में यह पहले से डाउनलोड है वह उसका लाभ निरंतर उठा सकते हैं. यानी चाइनीज कंपनियों को होने वाली कमाई पूरी तरह से बंद नहीं होने वाली है.
अगर सरकार इसे ब्लॉक करने का कदम उठाती तो शायद अच्छा होता क्योंकि ब्लॉक करने के बाद यह ऐप भारत में पूरी तरह से बंद हो जाता और चाइनीस कंपनियों को इससे होने वाली कमाई भी बंद हो जाती. अगर आपको ब्लॉक किया जाता तो इसका फायदा भारत को होता और नुकसान चीन को, लेकिन इस ऐप को सिर्फ बैन किया गया है यानी भारत सरकार के इस फैसले के बाद भी चीनी कंपनियों को फायदा होता रहेगा और ऐसे में चीन की कमर टूटना एक दूर का ख्वाब है.