भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 2-1 से मात देकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में मलेशिया की टीम भारत के सामने बेजोड़ प्रदर्शन करने में नाकाम रही और भारत ने खेल के हर क्षेत्र में उसे मात देते हुए खिताब पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जीता, इससे पहले भारतीय टीम ने 2003 में कुआलालम्पुर और 2007 में चेन्नई में एशिया कप जीता था।
#ICYMI: @ramandeep_31's splendid finish to open the scoring in this grand finale!#INDvMAS #HeroAsiaCup pic.twitter.com/bKX54ZXRo4
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 22, 2017
खिताबी पर तीसरी जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के सर्वाधिक तीन बार एशिया कप जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। वहीँ मलेशिया की टीम पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 6-3 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारत ने फाइनल में शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और मैच के तीसरे ही मिनट में रमनदीप सिंह ने भारत के लिए पहला गोल दागते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले क्वॉर्टर का अंत भारत ने 1-0 की बढ़त के साथ किया। भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में भी मलेशिया के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले किए और जल्द ही इसका फायदा भी उसे मिल गया। जब दूसरे क्वॉर्टर की समाप्ति से महज एक मिनट पहले 29वें मिनट में ललित उपाध्याय ने भारत के लिए गोल दागते हुए बढ़त 2-0 कर दी।
3' GOAL!!!🇮🇳1⃣-0⃣🇲🇾
Off to flyer as @SVSunil24 and @ramandeep_31 combine to give India the lead.#HeroAsiaCup #INDvMAS pic.twitter.com/4xX015Ddsi
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 22, 2017
तीसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं दाग पाया और भारत ने इस क्वॉर्टर के अंत तक 2-0 की बढ़त बनाए रखी। लेकिन चौथे क्वॉर्टर में मलेशिया ने वापसी करते हुए 51वें मिनट में शाहरिल शाबाह के गोल की बदौलत स्कोर 2-1 कर दिया। चौथे क्वॉर्टर में मलेशिया को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक पर भी गोल नहीं दाग पाई। मलेशिया को गोल दागने से रोकने में भारतीय गोलकीपर आकाश का अहम योगदान रहा। आखिर में भारत ने ये मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया।
CHAMPIONS! India clinch the coveted #HeroAsiaCup 2017 (Men) crown with a thrilling win over Malaysia on 22nd Oct.#INDvMAS #IndiaKaGame pic.twitter.com/iQde0JKZG3
— Hockey India (@TheHockeyIndia) October 22, 2017
भारत ने इससे पहले सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 6-4 से हराया था और इसके बाद सुपर-4 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 4-0 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि मलेशिया ने कोरिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी।