HomeMiscellaneousभारतीय हॉकी टीम ने जीता एशिया कप

भारतीय हॉकी टीम ने जीता एशिया कप

- Advertisement -

भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया को 2-1 से मात देकर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया है। ढाका में खेले गए फाइनल मुकाबले में मलेशिया की टीम भारत के सामने बेजोड़ प्रदर्शन करने में नाकाम रही और भारत ने खेल के हर क्षेत्र में उसे मात देते हुए खिताब पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। यह तीसरा मौका है जब भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जीता, इससे पहले  भारतीय टीम ने  2003 में कुआलालम्पुर और 2007 में चेन्नई में एशिया कप जीता था। 

खिताबी पर तीसरी जीत के साथ ही भारत ने पाकिस्तान के सर्वाधिक तीन बार एशिया कप जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है। वहीँ मलेशिया की टीम पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ तीसरे स्थान के लिए खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने दक्षिण कोरिया को 6-3 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

भारत ने फाइनल में शुरू से ही आक्रामक खेल दिखाया और मैच के तीसरे ही मिनट में रमनदीप सिंह ने भारत के लिए पहला गोल दागते हुए भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी। पहले क्वॉर्टर का अंत भारत ने 1-0 की बढ़त के साथ किया।  भारत ने दूसरे क्वॉर्टर में भी मलेशिया के खिलाफ ताबड़तोड़ हमले किए और जल्द ही इसका फायदा भी उसे मिल गया। जब दूसरे क्वॉर्टर की समाप्ति से महज एक मिनट पहले 29वें मिनट में ललित उपाध्याय ने भारत के लिए गोल दागते हुए बढ़त 2-0 कर दी। 

तीसरे क्वॉर्टर में दोनों टीमों में से कोई भी गोल नहीं दाग पाया और भारत ने इस क्वॉर्टर के अंत तक 2-0 की बढ़त बनाए रखी। लेकिन चौथे क्वॉर्टर में मलेशिया ने वापसी करते हुए 51वें मिनट में शाहरिल शाबाह के गोल की बदौलत स्कोर 2-1 कर दिया।  चौथे क्वॉर्टर में मलेशिया को दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन वह एक पर भी गोल नहीं दाग पाई। मलेशिया को गोल दागने से रोकने में भारतीय गोलकीपर आकाश का अहम योगदान रहा।  आखिर में भारत ने ये मैच 2-1 से अपने नाम कर लिया। 

भारत ने इससे पहले सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में मलेशिया को 6-4 से हराया था और इसके बाद सुपर-4 के अपने तीसरे मैच में पाकिस्तान को 4-0 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।  जबकि मलेशिया ने कोरिया के साथ 1-1 से ड्रॉ खेलकर पहली बार एशिया कप के फाइनल में पहुंची थी। 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -