पुणे : कप्तान विराट कोहली और केदार जाधव की पारियों की मदद से भारत ने एक रोमांचक मुकाबले इंग्लैंड को 3 विकेट से मात दी है। इंग्लैंड के 351 रनों का पीछा करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शरुआत काफी ख़राब रही। भारत ने महज 63 रन पर 4 विकेट खो दिए थे। लेकिन इसके बाद कोहली और जाधव ने भारतीय पारी को सँभालते हुए मैदान के चारो तरफ बड़े शॉट्स खेले। कोहली 122 और जाधव 120 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। लेकिन आउट होने से पहले दोनों बल्लेबाजों ने भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया था। इसके बाद मैदान पर उतरे हार्दिक पांड्या ने रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर भारत को इंग्लैंड पर जीत दिला दी। यह तीसरा मौका है जब भारत ने 350 से ज्यादा का लक्ष्य हासिल किया हो।
इस मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली ने 93 गेंदों में अपना 27वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। जब यह उनका लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका 17वां शतक है। वहीँ केदार जाधव ने घरेलु मैदान में दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हुए केवल 65 गेंदों में शतक पूरा किया। जाधव ने अपनी पारी में कुल 12 चौके और 4 छक्के जमाए।
इससे पहले इंग्लैण्ड की तरफ से जो रूट 78, जेसन रॉय 73 और बेन स्टोक्स 62 रन की पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के सामने 351 रनों का पहाड़ जैसा रखा था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण का भरपूर फायदा उठाते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 350 रन बनाए।
हालाकिं बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड को पहला झटका एलेक्स हेल्स के रूप में लगा। जब वह 9 के व्यक्तिगत स्कोर पर रन आउट होकर पविलियन लौटे। हेल्स ने रॉय के साथ पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े थे। हेल्स के आउट होने के बाद जो रूट मैदान पर उतरे। रॉय और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी की। रवींद्र जडेजा ने रॉय को अपना शिकार बनाया।
इंग्लैण्ड के कप्तान इयोन मोर्गन ने 28 और जोस बटलर 31 रन बनाए। लेकिन इंग्लैंड को इस विशाल लक्ष्य तक पहुंचाने में बेन स्टोक्स का किरदार अहम् रहा। स्टोक्स ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। यह भारत के खिलाफ किसी भी इंग्लैण्ड के बल्लेबाज की तरफ से लगाया गया सबसे तेज अर्धशतक है। स्टोक्स ने 40 गेंदों की अपनी पारी में पांच छक्के जड़े और सिर्फ दो चौके लगाए।आउट होने से पहले उन्होंने मोइन अली (28) के साथ छठे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की।
भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए। जडेजा और यादव को एक-एक विकेट मिला।