HomeNewsभारत, लाओ पीडीआर (Lao PDR) ने कोविड-19 (COVID-19) के बाद की दुनिया...

भारत, लाओ पीडीआर (Lao PDR) ने कोविड-19 (COVID-19) के बाद की दुनिया में वैश्विक सहयोग पर बल दिया

- Advertisement -

भारत और लाओ पीडीआर (Lao PDR) ने शुक्रवार को इस बात पर सहमति जताई कि कोविड-19 (COVID-19) के बाद की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सहयोग की जरूरत है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) और लाओ पीपुल्स डेमोक्रेटिक रिपब्लिक (Lao People’s Democratic Republic ) के उनके समकक्ष थोंगलुन सिसोलिथ ( Thongloun Sisoulith) के बीच शुक्रवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत में महामारी के कारण उत्पन्न स्वास्थ्य और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा हुई आधिकारिक बयान में कहा गया कि लाओ पीडीआर में महामारी को फैलने से रोकने के लिए सरकार की तरफ से किए गए प्रभावी उपायों की मोदी ने प्रशंसा की.

बयान में कहा गया, ‘‘दोनों नेताओं ने कोविड-19 के बाद की दुनिया में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और बेहतर कार्यों एवं अनुभवों को साझा करने की आवश्यकता पर जोर दिया.’’ प्रधानमंत्री मोदी ने लाओ पीडीआर के साथ भारत के ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक संबंधों को उजागर किया और वाट फोउ स्थित विश्व धरोहर स्थल के पुनरुद्धार पर संतोष जताया.

प्रधानमंत्री थोंगलुन सिसोलिथ ने लाओ पीडीआर के विकास कार्यक्रमों, क्षमता निर्माण और छात्रवृति में भारत के सहयोग के लिए मोदी को धन्यवाद दिया. बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ने लाओ पीडीआर को विकास कार्यों में सहयोग जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -