HomeNewsCoronavirus India Update: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2323 नए मामले...

Coronavirus India Update: 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2323 नए मामले दर्ज, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर हुई 15 हजार से कम

- Advertisement -

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2323 नए मामले दर्ज किए गए हैं. तो वहीं 25 संक्रमितों की मौत हुई है. हालाँकि इस दौरान 2346 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. जिसके चलते कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 15 हजार से कम रह गई है.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल चार करोड़ 31 लाख 34 हजार 145 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5 लाख 24 हजार 348 लोगों की मौत हो चुकी है. अबतक 4 करोड़ 25 लाख 94 हजार लोग ठीक भी हुए हैं. देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 14996 है. यानी इतने लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है. 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 20 मई 2022 तक देशभर में 192 करोड़ 12 लाख 96 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 15.32 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक करीब 84.63 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं. बीते दिन 4.99 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए.

ग़ौरतलब है कि देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.22 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है. एक्टिव केस 0.03 फीसदी हैं. कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 58वें स्थान पर है. कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है. जबकि अमेरिका और ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -