मुंबई: वर्ल्ड बैंक में कभी बॉरोअर कंट्री के रूप पहचाने जाने वाले भारत को वर्ल्ड बैंक की टीम में शामिल होने का मौका मिला है। जिसके चलते अब जल्द ही भारत, वर्ल्ड बैंक की आईडीए यानि इंटरननेशनल डेवलपमेंट असोसियन की कोर मैनेजमेंट टीम का हिस्सा होगा ।
आईडीए के १९६० में शुरू होने के बाद से ही भारत १७३ देशों के बीचआईडीए की तरफ से मिलाने वाली मदद का सबसे बड़ा एड रिसिपिएंट रहा है लेकिन साल २०१४ के बाद से भारत ने आईडीए की ओर से दी जाने वाली मदद नहीं ली है । जब कि साल २०१५ में भारत ने आईडीए को २०० मिलियन डॉलर डोनेट किये गये।
चीन के बाद भारत दूसरा ऐसा देश है जिसने बॉरोअर से लेकर डोनर बनने तक का सफर तय किया है।इंटरननेशनल डेवलपमेंट असोसियन की कोर मैनेजमेंट टीम में भारत १४ डोनर सदस्य देशों की टीम का हिस्सा होगा। जो की सदस्य देशों के बीच महत्वपूर्ण मामलों को लेकर निगोशिएट करता है ।