HomeNationalआज से कैफियत एक्सप्रेस (Kaifiyat Express) की सेवाएं बहाल, जानिए क्या है...

आज से कैफियत एक्सप्रेस (Kaifiyat Express) की सेवाएं बहाल, जानिए क्या है ट्रेन का शिड्यूल ?

- Advertisement -

भारतीय रेलवे ने पुरानी दिल्ली जंक्शन से आजमगढ़ तक और आजमगढ़ से दिल्ली पहुंचने वाली स्पेशल कैफियत एक्सप्रेस (Kaifiyat Express) ट्रेन की सेवाओं को बहाल करने का फैसला लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक, यह स्पेशल रेल सर्विस 27 सितंबर की बजाए 28 सितंबर को दिल्ली जंक्शन से और 28 सितंबर की बजाए 29 सितंबर से आजमगढ़ रेलवे स्टेशन से अपनी रेल सर्विस शुरू हो जाएगी.

आपको बता दें कि कैफियत एक्सप्रेस आजमगढ़ से दिल्ली जाने वाली एकमात्र ट्रेन है. मशहूर शायर कैफी आजमी के नाम पर इस ट्रेन को शुरू किया गया था. कोरोना वायरस लॉकडाउन के चलते ये ट्रेन भी सर्विस से बाहर हो गई थी. इस ट्रेन में फस्ट एसी, सेकेंड एसी और 3 एसी क्लास के डिब्बों के साथ ही स्लीपर के डिब्बे भी होंगे. इस ट्रेन में सफर करने के लिए आपको कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए जारी किए गए हेल्थ प्रोटोकॉल का भी पालन करना होगा. इस ट्रेन में सफर के लिए टिकटों की बुकिंग IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट irctc.co.in के जरिए या रेलवे के टिकट काउंटर पर जा कर की जा सकेगी.

यह ट्रेन पुरानी दिल्ली से शाम 7.10 बजे चलेगी. जो कि अगले दिन सुबह 9:30  बजे ये ट्रेन आजमगढ़ पहुंच जाएगी. वापसी में ये ट्रेन आजमगढ़ से शाम 4.25 बजे चलेगी जो कि अगले दिन सुबह 07:05 बजे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी. यह ट्रेन दिल्ली, गाजियाबाद, अलीगढ़, इटावा, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रुदौली, फैजाबाद, अयोध्या, अकबरपुर, मालीपुर, शाहगंज, खोरासन रोड, सराय मीर और आजमगढ़ स्टेशनों पर रुकेगी.

स्पेशल कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन, भारतीय रेल, दिल्ली-आजमगढ़, इंडियन ट्रेन, Special  Train, Indian train, Indian Railway, azamgarh News,Indian railways, Azamgarh, New Delhi, Uttar Pradesh, KAIFIYAT EXP, Delhi, Ghaziabad, Aligarh, Etawah, Kanpur Central, Unnao, Lucknow, Barabanki, Rudauli, Faizabad, Ayodhya, Akbarpur, Malipur, Shahganj, Khorasan Road, Sarai Mir, Azamgarh stations,Special Kaifiyat Express Train, Indian train, Indian Railway, Azamgarh, स्पेशल कैफियत एक्सप्रेस ट्रेन, भारतीय रेल, दिल्ली-आजमगढ़, इंडियन ट्रेन

 

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -