मोहाली। भारत और इंग्लैंड के बीच मोहाली में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में टेलेंडर्स ने रनों की साझेदारी का नया रिकार्ड बनाया है। इंग्लैंड की पारी को 283 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में कुल 417 रन बनाए हैं,जिसमे टेलेंडर बल्लेबाजों ने 211 रनों का योगदान दिया। साथ ही भारत की ओर से नंबर सात और नीचे के बल्लेबाजों ने पहली बार हाफ सेंचुरी जड़ी है। भारतीय टीम के लिए अश्विन, जाडेजा और यादव ने यह कारनामा किया।
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की ओर से 7, 8 और 9 नंबर पर खेलने वाले तीनों बल्लेबाज ने पहली बार हाफ सेंचुरी लगायी है। यहां तक कि 7 और 8 नंबर वाले बल्लेबाज ने टीम के लिए सबसे ज्यादा व्यक्तिगत रन भी बनाए है। 8 नंबर पर बैटिंग करने आए जाडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक 90 रन तो वहीं 7 नंबर पर बैटिंग करने आए रविचंद्रन अश्विन ने अपने बल्ले से 72 रनों का योगदान दिया। 9 नंबर पर खेलने आए जयंत यादव ने 55 रन जड़कर टीम का स्कोर 400 के पार पंहुचा दिया।
इसके पहले 204 के स्कोर पर टीम इंडिया के 6 विकेट गिरने के बाद टेलेंडर्स ही रह गए थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि भारतीय टीम 300-330 के बीच ऑल आउट हो जाएगी। लेकिन अश्विन ने एक बार फिर साबित किया कि क्यों उन्हें दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में क्यों गिना जाता है। उन्होंने सातवें विकेट के लिए रविंद्र जाडेजा के साथ मिलकर 97 रनों की भागीदारी की।
लेकिन आश्विन के आउट होने के बाद भी इंग्लैण्ड के गेंदबाजों को राहत नहीं मिली। जाडेजा और जयंत यादव ने 8वें विकेट के लिए 80 रन जोड़े। जाडेजा अपने शतक से 10 रन चूक गए और 90 रन बनाकर लेग स्पिनर आदिल रशीद की गेंद पर क्रिस वोक्स के हाथों कैच आउट हुए। इस बीच जयंत यादव ने भी अपने टेस्ट करियर की पहली हाफ सेंचुरी लगाई। वह 55 रन बनाकर बेन स्टोक्स का शिकार बने।