HomeNewsदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,049 नए मामले, संक्रमितों की संख्या...

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,049 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 67,57,131 हुई

- Advertisement -

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 72,049 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बुधवार को बढ़कर 67,57,131 हो गई, जिनमें से 57,44,693 लोगों के संक्रमणमुक्त होने के बाद स्वस्थ हुए लोगों की दर 85.02 हो गई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 67,57,131 हो गई, जबकि 986 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,04,555 हो गई.

कोविड-19 से मृत्यु दर 1.55 फीसदी है.आंकड़ों के अनुसार, देश में 9,07,883 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल मामलों का 13.44 फीसदी है.भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के आंकड़ों के अनुसार छह अक्टूबर तक 8,22,71,654 नमूनों की जांच हुई है और इनमें से मंगलवार को 11,99,857 नमूनों की जांच हुई.

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितम्बर को 40 लाख, 15 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे. देश में कोविड-19 के मामले 21 दिन में 10 लाख से 20 के पार हो गए। इसके बाद इसे 30 लाख के पार होने में 16 दिन, 40 लाख के पार होने में 13 दिन, 50 लाख के पार होने में 11 दिन और 60 लाख के पार होने में 12 दिन लगे.

वहीं देश में संक्रमितों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन का समय लगा था जबकि 10 लाख पार होने में सिर्फ 59 दिन का समय लगा. पिछले 24 घंटे में 986 लोगों की मौत हुई, जिनमें से महाराष्ट्र में 370, कर्नाटक में 91, तमिलनाडु में 71, पश्चिम बंगाल में 63, उत्तर प्रदेश में 61, दिल्ली में 39, पंजाब में 38, आंध्र प्रदेश में 33, मध्य प्रदेश और केरल में 25-25, छत्तीसगढ़ में 23 और हरियाणा तथा असम में 18-18 लोगों की मौत हुई.

ओडिशा और जम्मू-कश्मीर में 16-16, राजस्थान में 15, झारखंड और गुजरात में 10-10, उत्तराखंड, तेलंगाना और गोवा में आठ-आठ, हिमाचल प्रदेश में पांच, सिक्किम, पुडुचेरी, मणिपुर और चंडीगढ़ में तीन-तीन, मेघालय, बिहार और अरुणाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. वहीं अब तक कुल 1,04,555 लोगों की मौत संक्रमण से हो चुकी है. इनमें से महाराष्ट्र में 38,717, तमिलनाडु में 9,917, कर्नाटक में 9,461, उत्तर प्रदेश में 6,153, आंध्र प्रदेश में 6,052, दिल्ली में 5,581, पश्चिम बंगाल में 5,318, पंजाब में 3,679 और गुजरात में 3,519 लोगों की मौत हुई.

मध्य प्रदेश में 2,488, राजस्थान में 1,574, हरियाणा में 1,509, जम्मू-कश्मीर में 1,268, तेलंगाना में 1,189, छत्तीसगढ़ में 1,104, ओडिशा में 940, बिहार में 925, केरल में 884, असम में 778, झारखंड में 757 और उत्तराखंड में 677 लोगों की मौत हुई.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि संक्रमण से मरनेवाले 70 फीसदी से ज्यादा लोग पहले से ही अन्य बीमारियों से ग्रस्त थे.मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘ हमारे आंकड़ों का मिलना भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद से किया जा रहा है.’’

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -