HomeNewsIndigo Paints : इश्यू प्राइस से 75% ऊपर 2607.50 रुपए पर लिस्ट...

Indigo Paints : इश्यू प्राइस से 75% ऊपर 2607.50 रुपए पर लिस्ट हुए इंडिगो पेंट्स के शेयर

- Advertisement -

इंडिगो पेंट्स के शेयर इश्यू प्राइस से 75 फीसदी ऊपर 2607.50 रुपए पर लिस्ट हुए है. कंपनी का IPO 117 गुना सब्सक्राइब हुआ था. तो वहीं कंपनी का इश्यू प्राइस बैंड 1488-1490 रुपए था.

डेकोरेटिव पेंट्स की इस कंपनी का IPO पिछले हफ्ते खुला था और 117 फीसदी सब्सक्राइब हुआ. आदित्य बिड़ला ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी ग्रासिम इंडस्ट्रीज ने पेंट्स मार्केट में आने का ऐलान किया है उसके बावजूद ग्रे मार्केट में इंडिगो पेंट्स का भाव अच्छा चल रहा था.

इंडिगो पेंट्स IPO के रिटेल पोर्शन में कंपनी का इश्यू 15.93 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि हाई नेटवर्थ इनवेस्टर्स का पोर्शन 263 गुना और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स का हिस्सा 189.57 गुना सब्सक्राइब हुआ था.

कुछ ब्रोकरेज फर्म्स को Indigo Paints की लिस्टिंग 30 से 40% प्रीमियम पर होने की उम्मीद थी। YES Securities ने कहा था कि कंपनी के IPO की लिस्टिंग इश्यू प्राइस से 37% प्रीमियम पर यानी 2050 रुपये के आस-पास हो सकती है.

ग्रे मार्केट में इंडिगो पेंट्स का रेट 2290 रुपये प्रति शेयर है. वहीं, Hem Securities की आस्था जैन के कहा था कि Indigo Paints की लिस्टिंग 2000 से 2100 रुपये के रेंज में हो सकती है.

- Advertisement -
- Advertisement -
Stay Connected
16,985FansLike
2,458FollowersFollow
61,453SubscribersSubscribe
Must Read
- Advertisement -
Related News
- Advertisement -